Desi Jugaad Viral Video: डॉक्टर ने अपनी Alto800 को गर्मी से बचाने के लिए लगाया देसी जुगाड़, जुगाड़ देख हैरान रह जाओगे। सोशल मीडिया पर आये दिन अजीबोगरीब वीडियो या बाते सामने आती है। इनटरनेट पर पूरा का पूरा सोशल मीडिया ने कब्ज़ा करके रखा है। कई सारे वीडियो दिल को हिला देने वाले होते है और कुछ वीडियो काफी ज्यादा फनी होते है। ऐसा ही एक जुगाड़ हमारे सामने आया है जिसमे आप देख सकते है कि एक डॉक्टर ने अपनी गाडी को गर्मी से या धुप से बचने के लिए एक जुगाड़ का इस्तेमाल किया है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है. जब किसी ने इस तरह अपनी कार पर लेप करवाया है. 2019 में कोरोला अल्टिस पर भी इसी तरह का लेप देखने को मिला था। आइये जानते है इस जुगाड़ के बारे में…
ये भी पढ़े- नहीं पहुंच रहा था हाथ! बच्चे ने कबूतर को पानी पिलाने का लगाया जुगाड़, तरीका देख आपका भी मन पिघल जाएगा
कार को धुप से बचाने के लिए लगायी डॉक्टर ने देसी तरकीब
इस साल के गर्मी के मौसम के बारे में हम बात करे तो इस साल की गर्मी 7वे आसमान पर है जैसा की आप देख रहे है कैसे इन डॉक्टर साहब के अपनी गाड़ी Alto800 को धुप से बचाकर ठण्डा रखने के लिए कैसे एक अनोखी तरकीब निकाली है जिसे देख आप भी दंग रह जायेगे। आइये जानते है डॉक्टर ने कैसे लगाया जुगाड़।
डॉक्टर ने लगाया देसी जुगाड़
डॉक्टर ने अपनी Alto800 कार को धुप से बचने के लिए इस पर गाय के गोबर का लेप लगवा लिया और ये दावा कर रहे हैं, कि ये कार के अंदर के केबिन को गरम होने से रोकने में मददगार है. साथ ही इस कोटिंग के बाद कार की एसी पहले से बेहतर कूलिंग कर रही है. गोबर के लेप को कार पर ठीक उसी तरह किया गया है, जैसे इसे गांव-देहात में घर-द्वार पर लीपा जाता है.
डॉक्टर ने अपनी Alto800 को गर्मी से बचाने के लिए लगाया देसी जुगाड़, जुगाड़ देख हैरान रह जाओगे
इससे पहले भी एक शख्स ने कोरोला अल्टिस पर गाय के गोबर का लेप लगवाया था
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब किसी ने इस तरह अपनी कार पर गाय के गोबर से लेप करवाया है. 2019 में कोरोला अल्टिस पर भी इसी तरह का लेप देखने को मिला था. वहीं अगर इंटरनेट पर सर्च करें, तो पता चलता है कई लोग इस बात को मानते हैं. कि ऐसा करने से गाड़ी के अंदर होने वाले टेम्प्रेचर में कमी आती है. हालंकि इसकी सेफ्टी को लेकर चिंता जाहिर की जा सकती है. क्योंकि ज्वलनशील होने के कारण गांव देहात में सूखे गोबर का प्रयोग खाना बनाने के लिये आग जलाने के लिये भी किया जाता है.
ये भी पढ़े- गन्ने में लगी पत्तियों को साफ़ करने के लिए शख्स ने बनाया खतरनाक हथियार, यह जुगाड़ कही भी कभी नहीं देखा होगा
ऑटोमोबाइल में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है Alto800
मारुति की ये कार 796cc तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 39.8hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट का करता है. ये कार कंपनी की हाई डिमांडिंग गाड़ियों में से एक है. जिसकी वजह इसकी शानदार फ्यूल इफिशिएंसी और साइज है. जो कहीं भी आसानी से फिट हो जाता है. सूरज की झुलसने वाली गर्मी, लग्जरी गाड़ियों की एसी परफॉरमेंस पर भी फर्क डाल देती है. तो मध्य प्रदेश में गाय के गोबर का लेप की गयी इस कार की कूलिंग पर फर्क नहीं पड़ेगा.
<p>The post डॉक्टर ने अपनी Alto800 को गर्मी से बचाने के लिए लगाया देसी जुगाड़, जुगाड़ देख हैरान रह जाओगे first appeared on Gramin Media.</p>