Honor के द्वारा चीनी मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Honor X50i पेश कर दिया गया है. आपको बता दें कि यह नया स्मार्टफोन honor X40i के सबसे सोने के तौर पर बनाया गया है जो कि पिछले साल जुलाई में रिलीज हुआ था. आपको बता दें कि इस नए फोन में डायमंड सिटी 6000 सीरीज प्रोसेसर के साथ-साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्पले भी दी गई है.
100MP कैमरा और 256GB स्टोरेज के साथ लांच हुई Honor X50i smartphone,मार्केट में आते ही खरीदने के लिए टूट पड़े लोग
Also Read:₹35000 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं iPhone 14,यहां चल रहा है बंपर डिस्काउंट,जानिए पूरी खबर
बात अगर इस नए स्मार्टफोन की कीमत तो भारत में कीमत ₹17889 होने वाले हैं. Honor x50 I स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 256gb स्टोरेज वेरिएंट मिलने वाला है. बात अगर इस नए स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन की करें तो इसमें ब्लैक ग्रीन वाइट पिंक जैसे कई तरह के कलर मिलने वाले हैं. हालाकी ग्लोबल मार्केट में यह कब रिलीज होगी इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है.
100MP कैमरा और 256GB स्टोरेज के साथ लांच हुई Honor X50i smartphone,मार्केट में आते ही खरीदने के लिए टूट पड़े लोग
आपको बता दें कि ऑनर के फोन में 6.73 इंच की आईपीएस एलइडी डिस्पले मिलने वाली है जो फुल एचडी रेजोल्यूशन वाली होगी. इसकी दिमसिटी 6020 processor मिलने वाला है.
इस स्मार्टफोन में आपको तगड़ा बैटरी बैकअप भी मिलेगा.बात अगर बैटरी की करें तो इसमें 4500 mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 35w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली होगी.
बात अगर इस नए फोन के कैमरा सेटअप की करें तो इस फोन में आपको 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेपथ कैमरा मिलने वाला है. आपको बता दें कि अगर फ्रंट की बात करें तो इसमें फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है. इस फोन की मोटाई 7.8 एमएम और वजन 179 ग्राम है.