Toyota Upcoming SUV : आजकल भारत में सपोर्ट यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट का मांग तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे में अब टोयोटा के द्वारा भी sub compact SUV segment पर अपना दांव खेलने की तैयारी शुरू कर दी गई है. टोयोटा के द्वारा भारत में अपनी दो नई एसयूवी Raize & Raize SPACE को ट्रेडमार्क करवा लिया गया है.
Nexon-Brezza कि होश उड़ाने मार्केट में आने वाली है Toyota की’ Mini Fortuner’कम रेट में मिलेंगे खास फीचर्स,देखते ही खरीदने का होगा मन
Also Read:Car Under 7 Lakh:7 लाख से भी कम कीमत मे आप खरीद सकते है यह Best Car’s,कम कीमत मे मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
सूत्रों की मानें तो यह गाड़ियां 5 और 7 सीटर हो सकती है. यह गाड़ी भारत के बाजारों में मौजूद मारुति ब्रेजा का रिबेस्ड वर्जन होने वाली है. सूत्रों की माने तो यह नई एसयूवी टोयोटा के लिए तुरुप का इक्का साबित होने वाली है.
Nexon-Brezza कि होश उड़ाने मार्केट में आने वाली है Toyota की’ Mini Fortuner’कम रेट में मिलेंगे खास फीचर्स,देखते ही खरीदने का होगा मन
यह एसयूवी अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पहले से ही उपलब्ध है. Toyota Raize की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंबाई लगभग 4 मीटर है. अब बता देगी अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में टोयोटा रेंज उपलब्ध है और इसकी लंबाई लगभग 3995 मिमी और चौड़ाई 1695 मिनी है. यह गाड़ी 17 इंच के टायरों के साथ मार्केट में आती है.
इस एसयूवी में 369 लीटर का बूट एक्सप्रेस भी दिया जाता है. जापान के बाजारों में इस एसयूवी को 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ बेचा जाता है. सूत्रों की माने तो भारत के बाजारों में या 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लांच होगी. ऐसी इंजन मारुति ब्रेजा में मिलता है.
यदि कंपनी भारतीय बाजारों में जल्दी से सभी को लॉन्च करती है तो इस एसयूवी में एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जो कि मारुति ब्रेजा से भी बेहतरीन होंगे. इस एसयूवी के फीचर्स में dual LED projector hand lab, 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ कई तरह के अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे.