दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने सोमवार को एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Samsung Galaxy m14 5G इस फोन का नाम है. बता दें कि साल की शुरुआत में इस फोन को यूक्रेन में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था. इस फोन में कई तरह के तगड़े फीचर्स मिल रहे हैं और इसकी कीमत भी अधिक नहीं है.
आपको बता दें कि इस फोन में 5nm Exynos 1330 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है साथ ही साथ 600 एमएएच की बैटरी इस सेगमेंट में बेहतरीन परफॉर्मेंस भी दे रही है. इसे स्मार्टफोन में 400gb +128GB वैरीअंट का कीमत 13490 रुपया है वहीं दूसरी तरफ 6GB +128GB वैरीअंट का कीमत ₹14990 है.
लड़कियों के दिलों को चुराने आ गया Samsung का यह शानदार स्मार्टफोन,13 हजार के इस फोन में मिल रहे हैं कई धांसू फीचर्स
Also Read:₹35000 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं iPhone 14,यहां चल रहा है बंपर डिस्काउंट,जानिए पूरी खबर
मार्केट में इस फोन को ब्लू डार्क ब्लू और सिल्वर कलर में पेश किया गया है. इस फोन की बिक्री 21 अप्रैल से शुरू हो जाएगी.बता देगी सैमसंग की वेबसाइट के साथ-साथ यह फोन अमर जवान और कई तरह के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर खरीदा जा सकेगा.
लड़कियों के दिलों को चुराने आ गया Samsung का यह शानदार स्मार्टफोन,13 हजार के इस फोन में मिल रहे हैं कई धांसू फीचर्स
Samsung के smartphone के 4GB + 128 GB variant का कीमत तेरे हजार चार सौ नब्बे रुपया और 6GB +128GB वैरीअंट का कीमत ₹14990 रखा गया है. बात अगर इसके स्पेसिफिकेशन की करें तो इसमें 6.6 इंच PSL LCD डिस्पले पैनल फुल एचडी प्लस के रेजोल्यूशन के साथ इसे मार्केट में लाया गया है.
स्मार्टफोन में 6000 mAh की बैटरी मिल रही है जोकि 5w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है . इसे स्मार्टफोन में USB Type-C वोट फॉर दिया गया है. कंपनी ने बताया है कि इसमें वायस फोकस फीचर दिया गया है जो कि कॉल के दौरान पीछे से आने वाले शोर से बचने में बेहद मदद करती है.