Desi Jugaad सर्दी में बाइक पर ठण्ड से बचने का देसी जुगाड़, बस खर्च करना होगा मात्र 2 रूपये। सोशल मीडिया पर आये दिन कई सारे देसी जुगाड़ वाले वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमे से कुछ काफी ज्यादा अचंभित करने वाले होते है तो कई वीडियो काफी ज्यादा फनी होते है। ऐसा ही एक जुगाड़ हम आपके लिए लेकर आये है जिसके इस्तेमाल से आपको बाइक चलते समय नहीं लगेगी कुछ भी ठण्ड वो भी सिर्फ 2 रुपए खर्च करके। आइये जानते है इस जुगाड़ के बारे में….
ये भी पढ़े- Desi Jugaad समय पर नहीं दी क़िस्त! बैंक वाले देसी जुगाड़ से उठा ले गए बाइक, देखे वीडियो
नवंबर-दिसंबर में शुरू होती है कड़ाके की ठण्ड
अक्टूबर के महीने में ठंडी का मौसम शुरू हो जाता है और नवंबर-दिसंबर आते-आते कड़ाके की सर्दी चालू हो जाती है, सर्दी का कहर इतना भयानक होता है कि हम मोटरसाइकिल पर सफर नहीं कर सकते। परन्तु कुछ भी काम के लिए हमे जाना ही पड़ता है। जब हम बाइक चलाते है तो ठंडी हवा सीधे शरीर के अंदर जाती है. ऐसे में व्यक्ति खुद को जमा हुआ महसूस करने लगता है.
ठण्ड से बचने के लिए ख़रीदते है महंगे महंगे जैकेट
जैसा की हम सभी कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग महंगे महंगे जैकेट भी खरीदते हैं, लेकिन इससे उन्हें ज्यादा फायदा नहीं मिलता है. आज हम आपको ऐसे जुगाड़ के बारे में बताएंगे. जिसे आप आसानी से ठंड में बाइक की सवारी कर पाएंगे और आपको ठंड का भी अहसास नहीं होगा.
Desi Jugaad सर्दी में बाइक पर ठण्ड से बचने का देसी जुगाड़, बस खर्च करना होगा मात्र 2 रूपये
मात्र 2 रूपये खर्च कर नहीं लगेगी आपको ठण्ड
आप सब लोगों के घर में अखबार तो होंगे ही, अगर नहीं तो आप इसे बाजार से खरीद सकते हैं. वो भी सिर्फ 2 रुपए में यह आपको सरलता से मिल जाएगा. अब आप सोच रहे होंगे कि अखबार से कोई कैसे ठंड को रोक सकता है. जी हां आप अखबार का इस्तेमाल करके बाइक पर ठंड को रोक सकते हैं.
ये भी पढ़े- बिल्ली को बचाने के लिए कुए में कूद गया बंदर, वीडियो देख आपकी भी आँखे भर आएगी
गरम कपड़ो का काम करता है यह जुगाड़
दरअसल, बाइक चलाते समय ठंडी हवा सबसे अधिक लगती है, जो कपड़ों से होते हुए शरीर तक पहुंचती है. ऐसे में आप इसे अखबार से रोक सकते हैं. आपको बस इतना करना है कि जब आप गर्म कपड़े पहनते हैं, तो आपको आगे की तरफ अखबार लगाने हैं. इसके बाद आप जैकेट को पहन सकते है. ऐसा करने से होगा यह कि ठंडी हवा आपके शरीर के अंदर नहीं जा पाएगी और फिर आपको ठंड का अहसास नहीं होगा. अखबार कपड़ों से हवा को पार नहीं होने देता है.
<p>The post Desi Jugaad सर्दी में बाइक पर ठण्ड से बचने का देसी जुगाड़, बस खर्च करना होगा मात्र 2 रूपये first appeared on Gramin Media.</p>