भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता है लेकिन फिर भी आज भारत में करोड़ों के दाम में सोना बिकता है.सोना बहुत महंगी धातु है और भारत में इसका डिमांड हमेशा बना रहता है. आज भी लोग काफी पैसे देकर सोने के गहने बनाते हैं.
भारत के इस नदी में पानी के साथ बहता है सोना,यहां कौड़ियों के भाव में बिकता है सोना,जानिए पूरी खबर
Also Read:Trending-news:”जहाज का खिड़की खोल दीजिए गुटका थूकना है” यात्री की बात सुनकर हंस पड़ी एयर होस्टेस,जानें पूरी खबर
झारखंड से थोड़ी दूरी पर स्वर्ण रेखा नाम की एक नदी बहती है जिसमें सोना बहता है.स्वर्णरेखा एक पवित्र नदी है और इस में सोना बहता है और वहां से गुजरने वाले आदिवासी यहां के सोना निकालकर अपना रोजी-रोटी चलाते हैं.
भारत के इस नदी में पानी के साथ बहता है सोना,यहां कौड़ियों के भाव में बिकता है सोना,जानिए पूरी खबर
हमको बता दे कि यहां रहने वाले आदिवासी यह रेत के साथ सोना चाहते हैं और उसे बेचकर अपने घर का खर्चा निकालते हैं. यहां पर बड़े-बड़े कारोबारी आकर यहां के आदिवासियों से सोना खरीदते हैं.
हम आज इस नदी की बात कर रहे हैं वह झारखंड में बहती है और उस नदी का नाम स्वर्णरेखा नदी है. इसमें पानी के साथ सोना बहता है और इस राज्य का उद्गम स्थल रांची से लगभग 16 किलोमीटर दूर है. आपको बता दें कि 4 से 74 किलोमीटर लंबी नदी झारखंड पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ इलाकों में बहती है.
आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि आज तक वैज्ञानिकों को भी पता नहीं चल पाया है कि इस नदी में सोना क्यों बहता है. वो वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि कई तरह के चट्टानों से होकर गुजरती है और चट्टान रगड़ने की वजह से इस में सोना बहता है.