Oppo की टेंशन बढ़ाने मार्केट में जल्द Vivo की दो तगड़े स्मार्टफोन लांच होने वाले हैं. Vivo s17 शरीर पर काम कर रहा है और रिपोर्ट की माने तो Vivo S17 लाइन ऑफ मार्केट में h o n o r 90 and Oppo Reno 10 series को कड़ी टक्कर देने वाली है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मई के महीने में यह फोन लांच हो जाएगी.
Oppo की टेंशन बढ़ाने मार्केट में जल्द लॉन्च होगा Vivo का दो जबरदस्त स्मार्टफोन,256GB स्टोरेज सहित मिलेंगे तगड़े फीचर्स
Also Read:₹35000 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं iPhone 14,यहां चल रहा है बंपर डिस्काउंट,जानिए पूरी खबर
इस फोन की बिक्री जून में चीन के 618 शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारी लीक हो गई है. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में –
Oppo की टेंशन बढ़ाने मार्केट में जल्द लॉन्च होगा Vivo का दो जबरदस्त स्मार्टफोन,256GB स्टोरेज सहित मिलेंगे तगड़े फीचर्स
एक नए पोस्ट के जरिए Vivo s17 and Vivo s17 Pro के specification का खुलासा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार Vivo S17 लाइनअप में 3 मॉडल Vivo s17e Vivo s17 Vivo s17 Pro फिलहाल तीनों लांच होने वाले हैं. Vivo s17e चिपसेट के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
बात अगर वीवो s17 प्रो की करें तो इसमें Dimensity 8200 chipset मिलेगा. इसके साथ ही साथ Vivo s17 and s17 Pro में BOE की OLED display मिलने वाली है जो कि 1.5K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी. अभी तक इसके स्क्रीन साइज का खुलासा नहीं किया गया है.
बात अगर दोनों फोन के कैमरा सेटअप की करें तो Vivo s17 or Vivo s17 Pro केरियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करने वाला 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766V प्राइमरी कैमरा लगा हुआ मिलने वाला है.