21 साल पहले आने वाला सीरियल कुमकुम एक प्यारा सा बंधन तो आप सबको याद ही होगा. इस सीरियल में सीधी साधी भोली भाली बहू कुमकुम हमेशा ट्रेडिशनल कपड़ों में सजी रहती थी. इंडियन ज्वेलरी से लदी हुई कुमकुम बेहद खूबसूरत लगती थी.
21 साल में पूरी तरह से बदल गई है’कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन’की कुमकुम, लेटेस्ट तस्वीरें देख Actress को पहचान नहीं पा रहे हैं फैंस
Also Read:Bollywood:कपिल शर्मा शो में चंदू चाय वाली की पत्नी है चाय से भी ज्यादा हॉट, ग्लैमरस अंदाज से देती है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात
इसमें जूही परमार ने एक सभ्य बेटी बहू पत्नी मां का किरदार निभाया था.इस सीरियल में काम करके जूही परमार ने भारत के घर-घर में पहचान बना ली थी और उस समय यह सीरियल बेहद हिट भी हुआ करता था.
21 साल में पूरी तरह से बदल गई है’कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन’की कुमकुम, लेटेस्ट तस्वीरें देख Actress को पहचान नहीं पा रहे हैं फैंस
जूही परमार इस सीरियल में हमेशा ट्रेडिशनल साड़ी में दिखती थी और उनकी ट्रेडिशनल साड़ी को लोग खूब पसंद भी करते थे. जूही परमार की खूबसूरती सब के द्वारा पसंद की जाती थी क्योंकि जूही परमार जी इसमें एक बेहद अच्छी बहू और पत्नी का किरदार निभाई थी.
लेकिन सालों बाद जूही परमार का Look पूरी तरह से बदल गया है और अब जूही परमार बेहद ट्रेडिशनल दिखती है.आपको बता दें कि हमेशा वह अपनी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती है जिन्हें फैंस के द्वारा बेहद पसंद किया जाता है.
कुमकुम एक प्यारा सा बंधन सीरियल के बाद वाकई सीरियल में दिखाई दे और सभी सीरियल में उन्हें बेहद प्यार दिया गया.आपको बता दें कि जूही परमार की शादी बस 9 साल चल पाई थी.
9 साल बाद उनका उनके पति से तलाक हो गया लेकिन बेटी की कस्टडी जूही परमार को मिली. जूही परमार अपनी बेटी के साथ बेहद खुश रहती है और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब फैंस उनके लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर समझ ही नहीं पाते कि क्या यह वही कुमकुम है.