आवश्यक सामग्री:
पुदीने के पत्ते – पचास ग्राम
हरी मिर्च – चालीस ग्राम
पानी – 120 मिली
पानी – 1600 मिली
बूंदी – बीस ग्राम
काला नमक – दो चम्मच
चाट मसाला – दो चम्मच
इसे इस प्रकार बनाएं:
सबसे पहले पानी और बूंदी को छोड़कर सभी सामग्री को ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड कर लें।
– अब इस पेस्ट को एक बर्तन में डालकर पानी के साथ मिक्स कर लें.
इसके बाद इसमें बूंदी डालें।
अब आप इसे पानी पुरी के साथ चखें।