पुंछ आतंकी हमला: पुंछ में सेना के ट्रक पर हमला, इफ्तार का सामान लेकर लौट रहा था उसी दिन शाम को एक गांव में इफ्तार पार्टी होनी थी। इस आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार (20 अप्रैल) को सेना के एक ट्रक पर आतंकी हमला हुआ। जिसमें 5 जवान शहीद हो गए। अब यह बात सामने आई है कि जब नृशंस हमला किया गया तो सेना के जवान पुंछ के एक गांव में होने वाली इफ्तार पार्टी के लिए ट्रक में फल और अन्य सामान लेकर जा रहे थे. इस इफ्तार पार्टी में रोजेदारों के साथ उस गांव के पंच और सरपंच को भी आमंत्रित किया गया था.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवानों ने 20 अप्रैल की शाम को संगोट इलाके में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. सेना जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर इस तरह की इफ्तार पार्टियों का आयोजन करती रहती है। इस घटना को लेकर आतंकी गुस्से में थे। खबर यह भी है कि आतंकियों ने इफ्तार पार्टी से परेशान होकर हमले की योजना बनाई थी.
ग्रामीणों ने ईद मनाने से मना कर दिया
इफ्तार पार्टी मनाने जा रहे जवानों पर हुए हमले से गांव के लोग बेहद दुखी हैं. जवानों की मौत के मातम में शामिल गांव के लोगों ने इस बार ईद नहीं मनाने का फैसला किया है.दरअसल आतंकियों को सबसे बड़ा डर इस बात का है कि कहीं लोग सेना को अपना दोस्त न मान लें. ऐसा हुआ तो वे लोगों को भड़का नहीं पाएंगे।
यही वजह है कि लोगों का सेना से जुड़ाव आतंकियों को रास नहीं आ रहा है। सेना के साथ बातचीत करने वाले लोगों को आतंकवादी शक की निगाह से देखते हैं। सांगोत में होने वाली इफ्तार पार्टी की सूचना मिलते ही आतंकियों ने हमले का प्लान बना लिया। सेना का ट्रक जब इफ्तार का सामान लेकर कैंप की ओर लौट रहा था, तभी आतंकियों ने घात लगाकर गाड़ी को निशाना बनाया. पहले गोलियां चलीं, फिर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया।
जिसमें 5 जवान शहीद हो गए
इस हमले में आरआर के पांच जवान हवलदार मनदीप सिंह, हरकिशन सिंह, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही सेवक सिंह और लांस नायक देवाशीष बसवाल शहीद हो गए। एक जवान गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज सेना के अस्पताल में चल रहा है. हमले के बाद सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. आतंकियों का पता लगाने के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।
आतंकी संगठन पीएएफएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली है। PAFF पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है, जो जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में शामिल है।