New Honda SP 125 2023: TVS Raider को 440 वाल्ट का झटका देने आयी नई Honda Shine, स्टाइलिश लुक और फीचर्स के साथ कीमत मात्र इतनी सी। इस बाइक का मुकाबला टीवीएस रेडर 125 से होता है. यह बाइक 3 वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है, इसमें 124.8cc BS6 इंजन मिलता है, जो 11.2 bhp की पॉवर और 11.2 Nm का टार्क जेनरेट करता है.
ये भी पढ़े- Desi Jugaad से ऑटो को बना दिया लग्जरी कार, वीडियो देख उड़ जायेगे आपके होश
Honda ने लांच किया Honda SP 125 का अपडेटेड वर्जन
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने देश में 2023 SP125 बाइक को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 85,131 रुपये रखी गई है. इस बाइक के इंजन को अब BS6 स्टेज 2 मानदंडों को पूरा करने के लिए अपडेट किया गया है. यह अपने मौजूदा मॉडल से 927 रुपये महंगी है.
दो वैरिएंट में किया है लांच
इस मोटरसाइकिल ड्रम और डिस्क जैसे दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें ड्रम ब्रेक मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 85,131 रुपये और डिस्क ब्रेक मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 89,131 रुपये है.
New Honda SP 125 2023 के धांसू इंजन की हम बात करे तो
2023 होंडा एसपी 125 में एक 125cc के PGM-FI इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 10.88PS की मैक्सिमम पावर और 10.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
New Honda SP 125 2023 के मजबूत सस्पेंशन और स्मार्ट फीचर्स के बारे में
यह बाइक डायमंड-टाइप फ्रेम पर आधारित है. इस मोटरसाइकिल में फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है. फ्रंट में या तो 240mm ड्रम/130mm डिस्क ब्रेक दिया है, जबकि रियर में 130mm ड्रम ब्रेक मिलता है. इसमें ट्यूबलेस टायर्स के साथ फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं. इस बाइक में एक एलईडी डीसी हेडलैंप, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
New Honda SP 125 2023 पांच कलर ऑप्शन में है उपलब्ध
होंडा एसपी 125 बाजार में पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. जिसमें ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इम्पीरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू और मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक जैसे कलर शामिल हैं.
ये भी पढ़े- कुएं में से बिना बिजली के पानी निकालेगा यह जुगाड़ू पंप, जुगाड़ देख रह जायेगे आप भी हैरान
New Honda SP 125 2023 में क्या मिल रहा है नया अपडेट
कंपनी ने SP125 के अलावा, BS6 स्टेज 2 मानदंडों को पूरा करने के लिए अपने स्कूटर की पूरी रेंज और H’ness CB350 और CB350RS मोटरसाइकिल को भी अपडेट किया है. साथ ही कंपनी इस साल दिवाली से पहले तीन नए आईसीई मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. साथ कंपनी वित्त वर्ष 2024 में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करने वाली है.
TVS Raider को देगी तगड़ी टक्कर
इस बाइक का मुकाबला टीवीएस रेडर 125 से होता है. यह बाइक 3 वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध है, इसमें 124.8cc BS6 इंजन मिलता है, जो 11.2 bhp की पॉवर और 11.2 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 91,356 रुपये है.
<p>The post TVS Raider को 440 वाल्ट का झटका देने आयी नई Honda Shine, स्टाइलिश लुक और फीचर्स के साथ कीमत मात्र इतनी सी first appeared on Gramin Media.</p>