Maruti Swift : Alto और Wagon R को छोड़ Maruti की इस सस्ती कार ने रचा इतिहास, देखती रह गई Tata Punch देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौनसी है अगर आपसे पूछे तो आपके जहन में ऑल्टो और वैगनआर का नाम आएगा। क्योंकि कई अलग-अलग महीनों में मारुती ऑल्टो और वैगनआर, दोनों ही सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें रह चुकी हैं। हालाकि 2023 मार्च में ऐसा नहीं हुआ बीता मार्च महीना कुछ अलग रहा। 2023 मार्च में मारुति सुजुकी ऑल्टो और वैगनआर, दोनों में से कोई भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल नहीं कर पाई, यह खिताब Maruti Swift ने अपने नाम कर लिया। आइये जानते है इसके सेल्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल….
Maruti Swift sold in March 2023
Alto और Wagon R को छोड़ Maruti की इस सस्ती कार ने रचा इतिहास, देखती रह गई Tata Punch बीते महीने Maruti Swift ही सबसे ज्यादा बिकी है। मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट की बिक्री में सालाना आधार पर 29 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बीते साल मार्च (2022) महीने में इसकी कुल 13,632 यूनिट बिकी थीं जबकि इस साल मार्च (2023) में स्विफ्ट की 17,599 यूनिट बिकी हैं। इसके साथ ही, इसन वैगनआर और ऑल्टो जैसी कारों को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, वैगनआर दूसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार रही है जबकि ऑल्टो तो टॉप-10 कारों की लिस्ट में भी शामिल नहीं हो पाई। और तीसरे नंबर पर मारुती ब्रेजा रही जिसकी मार्च 2023 में 16,227 यूनिट की बिक्री हुयी।
यह भी पढ़े :- Hero Splendor कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक ने बजाज पल्सर,TVS Apache, Royal Enfield समेत अन्य पॉपुलर…
Maruti Swift Specification
मारुति स्विफ्ट के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें एक पेट्रोल इंजन और दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 9 वेरिएंट में आती है. स्विफ्ट K12 सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन के साथ आती है. यह 89bhp और 113Nm का टार्क जनरेट करता है और इसे फाइव-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन में 23.20-kmpl और AMT गियरबॉक्स के साथ 23.76-kmpl का रिटर्न देगा। और इसके साथ ही मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और 9 लाख रुपये तक जाती है।
यह भी पढ़े :- Tata Harrier लग्जरी फीचर्स से लैस, नए लुक और दमदार इंजन के साथ बढ़ाएगी Mahindra XUV 700 और MG Hector…
2023 मार्च महीने में बिकने वाली टॉप-10 कारें Top 10 best selling cars in March 2023
— Maruti Suzuki Swift – 17,559 units
— Maruti Suzuki WagonR – 17,305 units
— Maruti Suzuki Brezza – 16,227 units
— Maruti Suzuki Baleno – 16,168 units
— Tata Nexon – 14,769 units
— Hyundai Creta – 14,026 units
— Maruti Suzuki Dzire – 13,394 units
— Maruti Suzuki Eeco – 11,995 units
— Tata Punch – 10,894 units
— Maruti Suzuki Grand Vitara – 10,045 units