6 लाख से कम कीमत की Maruti की इस गाड़ी ने मचाया भौकाल, दमदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ कम कीमत में ले फुल VIP वाली फीलिंग मारुति सुजुकी ईको लगातार 10 टॉप की कारों की लिस्ट में शामिल रह रही है। मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) की कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होकर 6.51 लाख रुपये (Ex-showroom, Delhi) के बीच है। मारुति ईको चार वेरिएंट 5-Seater Standard (O), 5-Seater AC (O), 5-Seater AC CNG (O) और 7-Seater Standard (O) में आती है। वही इसमें अधिकतम 7 पैसेंजर तक बैठ सकते हैं, इसके लिए आपको 7-सीटर का विकल्प चुनना होगा।
Maruti Suzuki Eeco March 2023 Sales
6 लाख से कम कीमत की Maruti की इस गाड़ी ने मचाया भौकाल, दमदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ कम कीमत में ले फुल VIP वाली फीलिंग। मारुति सुजुकी ईको ने अपने सेग्मेंट में तकरीबन 94 प्रतिशत बाजार पर कब्जा किया हुआ है। इसको कम दाम, बेहतर फीचर्स और बहुउपयोगी होने के वजह से खूब पसंद किया जाता है। मारुति ईको को कंपनी ने पहली बार साल 2010 में लॉन्च किया था। मार्च 2023 में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 कारों की लिस्ट में सिर्फ एक ही 7-सीटर गाड़ी (5-सीटर ऑप्शन में भी उपलब्ध) है, जो मारुति ईको है। बिक्री के मामले में यह आठवें नंबर पर रही है और टाटा पंच इससे ठीक नीचे नौवें नंबर पर है।
6 लाख से कम कीमत की Maruti की इस गाड़ी ने मचाया भौकाल, दमदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ कम कीमत में ले फुल VIP वाली फीलिंग
यह भी पढ़े :- Tata Nano EV: एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है टाटा की लखटकिया कार, नए लुक्स और एडवांस फीचर्स के…
Maruti Suzuki Eeco Engine & Mileage
मारुति सुजुकी ईको के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 81पीएस पावर और 104.4एनएम टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। वही इसके CNG Variant में भी यही इंजन आता है। CNG मोड पर इसका पावर आउटपुट 72पीएस और 95एनएम टॉर्क पैदा करता है। माइलेज की बात करे तो पेट्रोल पर मारुति इको में 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि CNG पर 26.78 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज मिलता है। बता दे मारुति इको के कंपेरिजन में फिलहाल कोई भी गाड़ी मौजूद नहीं है।
6 लाख से कम कीमत की Maruti की इस गाड़ी ने मचाया भौकाल, दमदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ कम कीमत में ले फुल VIP वाली फीलिंग
यह भी पढ़े :- Lexus RX 2023 : लेक्सस ने इंडिया में लॉन्च की नई लग्जरी कार, कीमत 95.80 लाख रुपये से शुरू
Maruti Suzuki Eeco Features
6 लाख से कम कीमत की Maruti की इस गाड़ी ने मचाया भौकाल, दमदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ कम कीमत में ले फुल VIP वाली फीलिंग। मारुति सुजुकी ईको के फीचर्स देखें तो ईको में एसी के लिए रोटरी डायल्स,डिजिटल स्पीडोमीटर, रिक्लाइन फ्रंट सीट, मैनुअल एसी और 12 वॉल्ट चार्जिंग सॉकेट, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर,Dual Front Airbags, ईबीडी के साथ एबीएस, जैसे फीचर्स मिलते हैं।