Desi Jugaad Viral Video: शख्स ने जुगाड़ से बना दी पशुओं को भगाने के लिए ‘पटाखा गन मशीन’, जानिए इसे बनाने का आसान तरीका। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने इंटरनेट की दुनिया पर अपना राज जमा लाया है जहा अक्सर कई सारे वीडियो वायरल होते रहते है। आज का समय में गेहूँ की कटाई शुरू है जहा गेहूँ की कटाई के लिए किसान देसी जुगाड़ का इस्तेमाल करते नजर आते है। आजकल शाम होते ही जंगली जानवर फसल को बर्बाद करने आ जाते है जिससे काफी सारे किसान काफी ज्यादा परेशान रहते है। इसी से परेशान होकर किसानो ने एक जुगाड़ निकला है जिसकी वजह से जंगल जानवर रहेंगे खेत से कोसो दूर जानिए इस जुगाड़ के बारे में…
ये भी पढ़े- Indian Railway ने लगाया कमाल का देसी जुगाड़! ट्रैन की पटरी पर दौड़ा दिया ट्रक, देखे वीडियो
जानिए इस मशीन को बनाने में कितना आता है खर्च
यह एक मशीन गन है जिसे हम घर पर ही बना सकते है इस बनाने के लिए मात्र 300 रूपये का खर्च आता है। इसकी आवाज से आवारा और जंगली जानवर आपके खेत के आस पास भी नहीं भटकेंगे। जो भी इनसे परेशान है उनके लिए साबित हो सकता है रामबाण। इस गन को चलने के लिए आपको किसी लाइसेंस की भी जरूरत नहीं होती।
किसानो ने बना दी पशुओं को भगाने के लिए पशुओं को भगाने के लिए ‘पटाखा गन मशीन’,
गांव के किसानो ने मिलकर बना दी खेतों से पशुओं को भगाने के लिए ‘पटाखा गन मशीन’, इस गन से निकलने वाली धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर जाती है जिससे की सभी जानवर डर के मारे भाग जाते है। रात के समय जुड़ान वाली यह गन काफी कारगार साबित हो रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Tech Patakha नामक व्यक्ति द्वारा शेयर किया गया है। हमें यह वीडियो Youtube से प्राप्त हुआ है।
जानिए क्या इस्तेमाल होता है इस ‘पटाखा गन मशीन’ में
प्लास्टिक पाइप में कार्बाइड और पानी को शेक करके केमिकल रिएक्शन होने से गैस बनती है. फिर उससे फायर किया जाता है और जोर से आवाज होती है. इससे न जानवर को नुकसान होता है और न ही चलाने वाले को. इसकी दमदार आवाज से आवारा जानवर डरकर भाग जाते हैं. इस अनोखी गन को बनाने में मात्र तीन सौ रुपये की लागत से सस्ती गन से किसान अपने खेतों की रखवाली कर सकते हैं.
शख्स ने जुगाड़ से बना दी पशुओं को भगाने के लिए ‘पटाखा गन मशीन’, जानिए इसे बनाने का आसान तरीका
ये भी पढ़े- युवक ने देसी जुगाड़ से ईंट और सीमेंट से बना दिया कूलर, वीडियो देख आप भी रह जायेगे दंग
दीवाली में भी फटाखे की जगह यह इस्तेमाल करते है किसान
किसान अपने खेतों में शाम को सूरज डूबने के बाद चार से पांच फायर करते हैं और फिर उन्हें पूरी रात के लिए निश्चित हो जाते हैं. गांव वाले इस साल दीपावली में गांव के युवा पटाखे की बजाए इसी गन का इस्तेमाल करने की बता कह रहे हैं, इससे किसी तरह का कोई प्रदूषण भी नहीं होता है.
<p>The post शख्स ने जुगाड़ से बना दी पशुओं को भगाने के लिए ‘पटाखा गन मशीन’, जानिए इसे बनाने का आसान तरीका first appeared on Gramin Media.</p>