6 लाख में सर्व गुण संपन्न है Nissan की धांसू कार, अनोखे फीचर्स के साथ तगड़ा माइलेज, लुक देख भूल जाओगे Punch और Creta इंडियन मार्केट में सस्ती और अच्छी फीचर्स वाली एसयूवी की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। जिसके कारण अब देश की शहरी सड़कों पर अब छोटी कारों की जगह बड़ी गाड़ियां जैसे SUV ज्यादा नजर आती हैं. एसयूवी गाड़ियां हैचबैक के मुकाबले में थोड़ी महंगी है. इसलिए हर किसी को इसे खरीदने के लिए मशक्क्त करना पड़ता हैं।
यह भी पढ़े- GK Questions: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने मे बदलता रहता है, जाने क्या है जवाब
मात्र 6 लाख रुपये में सर्व गुण संपन्न है Nisan की धांसू कार
बाजार में suv की लम्बी बुकिंग को देखते हुए जापान की वाहन निर्माता कंपनी निसान भारत में Nissan Magnite नाम से अपनी एसयूवी को लॉन्च किया है। एसयूवी की तरह दिखने वाली यह कार को सिर्फ 6 लाख रुपये के बजट में अपने घर ले जा सकते है। कार को नए वर्जन में लांच किया हैं और फीचर्स को भी काफी हद तक अपडेट कर दिया हैं।
New Nissan Magnite SUV का दमदार इंजन
बात करे इस निसान मैग्नाइट के इंजन की तो इसमें दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया हैं। पहला 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है. दूसरा इंजन 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 100 पीएस पावर और 160 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।
यह भी पढ़े- सरकार ने दिखाई सख्ती, नये नियम के अनुसार इन लोगो को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, जाने क्या है वजह
New Nissan Magnite SUV के फैंटास्टिक फीचर्स
मैग्नाइट के जोरदार फीचर्स की बात करे तो इसमें सभी वैरिएंट्स में इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल फ्रंटल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
New Nissan Magnite SUV की कीमत
बात करे निसान मैग्नाइट की प्राइस की तो यह 5.80 रु लाख से शुरू होकर रु10.94 लाख तक जाती है। और टॉप वेरिएंट निसान मैग्नाइट टर्बो सीवीटी एक्सवी प्रीमियम ऑप्शनल ड्यूल टोन की प्राइस ₹ 10.94 लाख है।
New Nissan Magnite SUV का तगड़ा माइलेज
बता दे की इस शानदार कम कीमत वाली SUV की बात करे तो इसका माइलेज 17 से लेकर 21 kmpl तक का हैं। जो बाकी suv के मुकाबले ज्यादा हैं। और इसे ग्राहक खरीदने के लिए दीवाने हैं।
<p>The post 6 लाख में सर्व गुण संपन्न है Nissan की धांसू कार, अनोखे फीचर्स के साथ तगड़ा माइलेज, लुक देख भूल जाओगे Punch और Creta first appeared on Gramin Media.</p>