LAVA Agni 2 5G: महंगे स्मार्टफोन की धड़कने बढ़ाने जल्द आ राहा LAVA का चमचमाता तगड़ा स्मार्टफोन, कम कीमत और दमदार फीचर्स से करेगा सबकी बत्ती गुल। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LAVA ने नवंबर 2021 में अपना पहला 5G फ़ोन लॉन्च किया था, जिसका नाम LAVA Agni 5G था। अब इसका उत्तराधिकारी वर्जन पर काम चल रहा है और खबर मिली है कि इसको जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। फोन का नाम LAVA Agni 2 5G होगा। गीकबेंच से पता चला है कि फोन Dimensity 1080 Chipset द्वारा संचालित होगा और इसको 8 जीबी रैम और एंड्रॉइड 13 ओएस के साथ देखा गया था। आइए जानते हैं LAVA Agni 2 5G फ़ोन के बारे में…….
लावा अग्नि 2 के स्पेसिफिकेशन्स
लावा अग्नि 2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो,LAVA के प्रेसिडेंट ने Lava Agni 2 5G के आगमन को टीज किया है। लीक्स के मुताबिक, अग्नि 2 6.5 इंच के AMOLED पैनल से लैस होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। गीकबेंच से पता चला है कि फोन Dimensity 1080 Chipset द्वारा संचालित होगा और इसको 8 जीबी रैम और एंड्रॉइड 13 ओएस के साथ देखा गया था। इसके साथ ही इस फ़ोन में Side-Facing Fingerprint Scanner की सुविधा होने की संभावना है।
यह भी पढ़े :- Lexus RX 2023 : लेक्सस ने इंडिया में लॉन्च की नई लग्जरी कार, कीमत 95.80 लाख रुपये से शुरू
लावा अग्नि 2 की बैटरी और कैमरा
लावा अग्नि 2 की में मिलने वाले बैटरी और कैमरा की बात करे तो , Lava Agni 2 में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है जो 44W फास्ट चार्जिंग के साथ हो सकती है। लावा अग्नि 2 स्मार्टफोन 16-मेगापिक्सल कैमरे के साथ आ सकता है, और इसके पीछे 50-मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा हो सकता है।
महंगे स्मार्टफोन की धड़कने बढ़ाने जल्द आ राहा LAVA का चमचमाता तगड़ा स्मार्टफोन, कम कीमत और दमदार फीचर्स से करेगा सबकी बत्ती गुल
यह भी पढ़े :- Tata Harrier लग्जरी फीचर्स से लैस, नए लुक और दमदार इंजन के साथ बढ़ाएगी Mahindra XUV 700 और MG Hector…
लावा अग्नि 2 की कीमत और लॉन्चिंग
महंगे स्मार्टफोन की धड़कने बढ़ाने जल्द आ राहा LAVA का चमचमाता तगड़ा स्मार्टफोन, कम कीमत और दमदार फीचर्स से करेगा सबकी बत्ती गुल। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी फोन को मई में लॉन्च करने की प्लानिंग की है। और लावा कंपनी के दमदार फ़ोन अग्नि 2 5जी की भारत में कीमत 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच होने की संभावना है।