Hero Splendor कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक ने बजाज पल्सर,TVS Apache, Royal Enfield समेत अन्य पॉपुलर बाइक को पछाड़ते हुए जीता नंबर 1 का खिताब भारत में दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। इसके कारण दोपहिया वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है।जहा कंपनियों ने बाजारों में अपने नए दोहापिया बाइक वहां पेश किये है। लेकिन ग्राहकों को बाजारों में उपलब्ध कई ऑप्शन में से उन्हें किसी एक को चुनना में काफी दिक्क्त आती है।
ऐसे में आज हम हीरो कंपनी के एक दमदार बाइक की डिटेल लेकर आए है जिसे कंपनी ने कुछ सालो पहले भारतीय बाजारों में पेश किया था। इस बाइक का नाम हीरो स्प्लेंडर है जो कम बजट और ज्यादा माइलेज के साथ आती है इसलिए ये ग्राहकों के लिए पहला भी ऑप्शन बन चुकी है। आइये जानते है इस बाइक की डिटेल……
फाइनैंशियल ईयर में 32.55 लाख से भी ज्यादा बिकी हीरो स्प्लेंडर
Hero Splendor कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक ने बजाज पल्सर,TVS Apache, Royal Enfield समेत अन्य पॉपुलर बाइक को पछाड़ते हुए जीता नंबर 1 का खिताब। हीरो स्प्लेंडर कंपनी की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल को पिछले फाइनैंशियल ईयर में 32.55 लाख से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा। हीरो स्प्लेंडर ने बजाज पल्सर,TVS Apache, Honda CB Shine, Royal Enfield Classic 350, होंडा एक्टिवा, यामाहा एफजेड सीरीज समेत अन्य पॉपुलर बाइक और स्कूटर को पछाड़ते हुए नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया।
यह भी पढ़े :- Tata Harrier लग्जरी फीचर्स से लैस, नए लुक और दमदार इंजन के साथ बढ़ाएगी Mahindra XUV 700 और MG Hector की टेंशन कीमत भी मात्र इतनी
Hero Splendor Plus के स्पेसिफिकेशन हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक
Hero Splendor Plus के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो कंपनी इस बाइक को 100 सीसी और 125 सीसी इंजन ऑप्शन में बेचती है। कंपनी इसके पॉपुलर मॉडल में हीरो स्प्लेंडर प्लस, हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक मॉडल शामिल हैं। भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर Plus की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 72,076 रुपये है। वहीं, हीरो सुपर स्प्लेंडर की एक्स शोरूम कीमत 79,118 रुपये से शुरू होती है। हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 83,368 रुपये और , हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC की एक्स शोरूम कीमत 76,346 रुपये है।
Hero Splendor Plus इंजन और माइलेज
Hero Splendor कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक ने बजाज पल्सर,TVS Apache, Royal Enfield समेत अन्य पॉपुलर बाइक को पछाड़ते हुए जीता नंबर 1 का खिताब। Hero Splendor Plus इंजन और माइलेज की बात करे तो इस बाइक में दमदार 97.2 सीसी का इंजन लगाया गया है। जोकि 8.02 bhp की अधिकतम पावर और 8.05 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स भी आपको मिलता है और कंपनी इसमें ARAI द्वारा प्रमाणित 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी ऑफर करती है।
यह भी पढ़े :- दुल्हन बनते वक्त अपनी शादी में Aishwarya Rai ने पहनी थी सोने से सजी साड़ी,कीमत सुन रह जाएंगे दंग…
Hero Splendor Plus के फीचर्स
Hero Splendor Plus के फीचर्स की बात करे तो,इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट के साथ डिजिटल कंसोल जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। वहीं कंपनी इसमें साइड स्टैंड इंजन कटऑफ और कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते है।