Desi Jugaad Viral News: आपके घर के काले-पीले और जले बर्तनो को नए जैसे चमका देगा यह जुगाड़, जानिए कैसे? सोशल मीडिया पर आएगी कई सारे ऐसे वीडियो और फोटोस वायरल होते रहती जो हमारे काफी ज्यादा काम में आ सकती हैं देसी जुगाड़ भारत में कई लोग इस्तेमाल करते हैं चाहे वह घर हो चाहे वह खेतों चाहे वह कोई भी जगह हर जगह इंसान देसी जुगाड़ का इस्तेमाल करते हैं। कई वीडियो ऐसे होते हैं जो हमारे लिए नहीं होते जिसे हम देखते हैं तो अचंभे में पड़ जाते हैं ऐसे ही कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिसे देख नहीं हंसने वाला भी इंसान हंस देता है ऐसी ही एक जुबा हम आपके लिए लेकर आए हैं जो हमारे डेली यूज़ में आ सकता है
ये भी पढ़े- बिना फ्रिज के भाभी ने देसी जुगाड़ से घर पर ही बना ली Ice-Cream, खुद आनंद महिंद्रा जी हुए इस आईडिया के फैन
जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारे यहां खाना बनाने के लिए बर्तनों का इस्तेमाल होता है अगर वह बर्तन गंदे हो जाए तो हम उसे धो लेते हैं परंतु कुछ दाग ऐसे हो जाते हैं जो कितना भी रगड़ने पर छूटते नहीं इसी कारण को इसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए हम इस रिकॉर्ड को आपके सामने लाए इस जुगाड़ से आप पुराने से पुराने बर्तन को नए जैसे चमकदार बना सकते हैं आइए जानते कैसे।
जानिए कैसे करे जंग लगे बर्तनो को साफ़
बर्तनों के लगातार इस्तेमाल से वो काले होने लगते हैं , बर्तनों में गंदगी जमने लगती है , ऐसे में गंदे , काले , जले बर्तन को साफ करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे मिनटों में आपके बरतन चमक उठेंगे. देखें देसी जुगाड़ का वीडियो।
आपके घर के काले-पीले और जले बर्तनो को नए जैसे चमका देगा यह जुगाड़, जानिए कैसे?
सिरका का करे इस्तेमाल
आप जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए सिरका की मदद ले सकते हैं. इससे बर्तन चमकते हैं. यानी अगर आपसे भी खाना पकाते समय बर्तन जल गए हैं तो आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. क्योंकि अगर आप पानी में सफेद सिरका मिलाकर साफ करेंगे तो इससे आपके जले हुए बर्तन जल्दी साफ हो जाएंगे.
एल्युमीनियम के बर्तनो को साफ़ करने के तरीका
आपने देखा होगा कि एल्युमीनियम की कढ़ाही हो या कुकर, भगोनी, बार-बार इस्तेमाल करने पर दरअसल, एल्युमीनियम के बर्तनों की चमक बहुत जल्दी चली जाती है. ऐसे में उन्हें साफ करने के लिए आप बर्तन को गैस पर रखकर उसमें पानी डालें, अब इसमें दो चम्मच नमक और 1 बड़ा चम्मच डिटर्जेंट पाउडर मिला लें. अगर बर्तन बहुत काला हो गया है तो आप उसमें आधा नींबू का रस भी मिला दें. इससे काली पढ़ा बर्तन साफ हो जाएगा.
ये भी पढ़े- बिजली की रफ़्तार से गिनती है यह महिला नोट, इसके आगे नोट गिनने वाली मशीन भी फ़ैल, देखे वीडियो
कांच के बर्तनो को साफ करने का तरीका
कांच के ग्लास, चीनी मिट्टी के बर्तनों को भी साफ करने के लिए अलग-अलग तरीके हैं. अगर आप कांच कांच के बर्तनों से दाग हटाने हैं तो थोड़ी देर के लिए उनमें सिरका, पानी और डिश वॉश सोप का मिक्सचर डालकर रख दें. ध्यान रखें बर्तनों को धोने के लिए इस्तेमाल होने वाला पानी गुनगुना होना चाहिए.
<p>The post आपके घर के काले-पीले और जले बर्तनो को नए जैसे चमका देगा यह जुगाड़, जानिए कैसे? first appeared on Gramin Media.</p>