सड़को की शान कही जाने वाली Mahindra Thar जल्द आ रही 5-डोर वाले चकाचक रूप में, लग्जरी फीचर्स से देगी Jimny को धोबी पछाड़, महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार लोगो कि बीच काफी पॉपुलर है. ऐसे में यंगस्टर्स के बीच थार का क्रेज देखने को मिल सकता है. ऐसे में महिंद्रा मार्केट में एक नई 5 डोर थार को लाने की तैयारी में है. कंपनी जल्द ही इसे मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
महिंद्रा का ये नया मॉडल ऑफ-रोड एसयूवी Jimny को कड़ी टक्कर देगा. फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च की ऑफिशियल डिटेल्स शेयर नहीं की है लेकिन इसे इस साल के एंड में या अगले साल 2024 में लॉन्च कर सकती है।
Mahindra Thar के 5-डोर वैरिएंट का पावरफुल इंजन
महिंद्रा 5-डोर थार में मल्टिपल पावरट्रेन ऑप्शन्स मिल सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये थार 3-डोर वाले 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स मिल सकते है. थार 3-डोर 4X2 को छोटा 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है थार 5-डोर 4X2 अपने बड़े प्रपोर्शन और ज्यादा वजन के कारण ज्यादा वेट 2.2-लीटर यूनिट प्राप्त करेगा।
यह भी पढ़े:- MPV सेगमेंट में हाहाकार मचाने आयी Toyota की धासु MPV Innova Crysta 2023, नये लुक और फीचर्स के सामने XUV700 के भी छूटे पसीने
Mahindra Thar के 5-डोर वैरिएंट के शानदार फीचर्स
थार 5-डोर में फ्रंट-सेंटर आर्मरेस्ट, एक सनग्लास होल्डर और महिंद्रा के AdrenoX सॉफ्टवेयर का सपोर्ट करने वाले अपडेटेड टचस्क्रीन से फीचर्स मिलने की संभावना है. थार 5-डोर में थ्री-डोर मॉडल की तुलना में 300mm लंबा व्हीलबेस हो सकता है. इस हिसाब से 5 डोर थार में ज्यादा स्पेस हो सकता है।
यह भी पढ़े:- Maruti की WagonR मार्केट में परचम लहराने आ रही है 7 Seater के ऑप्शन में, किलर लुक और लग्जरी फीचर्स से देगी Innova को चुनौती
जानिए Mahindra Thar 5-डोर वैरिएंट की कीमत के बारे में
ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी के जिम्नी 5-डोर ने अपनी वैश्विक शुरुआत की और इस थार की तरह, ये तीन-डोर ऑफ-रोडर का एक स्ट्रैच्ड वर्जन भी है. थार 5-डोर ज्यादा पावरफुल इंजन से लैस हो सकती है. ऐसे में देखा जाए तो इन मारुति और महिंद्रा दोनो ही कंपनी के मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभावना है कि थार 5-डोर के साइज और पावर बेनिफिट के तहत ये ज्यादा महंगी हो सकती है. ये फोर्स गोरखा 5-डोर के रूप में आएगी।
<p>The post सड़को की शान कही जाने वाली Mahindra Thar जल्द आ रही 5-डोर वाले चकाचक रूप में, लग्जरी फीचर्स से देगी Jimny को धोबी पछाड़ first appeared on Gramin Media.</p>