छतरपुर के थाने में एक अनोखा गोद भराई हुआ है जहां थाने के अंदर महिला आरक्षण की गोद भराई हुई इस दौरान सूरज है तू ओ मेरी आंखों का तारा है तू गाना बज रहा था. आपको बता दें कि उस पर फूल बरसाए जा रहे थे और लोग बारी-बारी से सगुन के रूप में भी कुछ-कुछ भेट कर रहा था.
छतरपुर थाने में महिला आरक्षक की हुई गोद भराई, टीआई ने निभाई पिता होने की भूमिका,बड़ी अनोखी है कहानी
Also Read:MP Board के 68% कॉपियों की जांच का काम हुआ पूरा,जानिए कब तक जारी होगा Result
आपको बता दें कि इतना ज्यादा किसी घर या रिसोर्ट का नहीं था बल्कि पुलिस थाने का है. आपको बता दें कि इस दौरान मध्य प्रदेश के छतरपुर के सिटी कोतवाली थाने में बुधवार को महिला आरक्षक की गोद भराई की रसम की गई थी. अगर बता दें कि यह गोद भराई पूरा ही रसम रिवाज से की गई.
छतरपुर थाने में महिला आरक्षक की हुई गोद भराई, टीआई ने निभाई पिता होने की भूमिका,बड़ी अनोखी है कहानी
इस दौरान प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने पिता का रस्म निभाया. आपको बता दें कि बाकी थाने के सभी स्टाफ ने भाई और बहन का रसम अदा किया. महिला आरक्षक दिव्या मिश्रा की गोद भराई का आयोजन कोतवाली थाने में हुआ था इस दौरान दिव्या मिश्रा का पूरा थाना परिवार बन गया.
आपको बता दें कि दिव्या मिश्रा टीकमगढ़ जिले की रहने वाली है और अपने घर से काफी दूर है यही वजह है कि परिजन गोद भराई की रसम नहीं कर पा रहे हैं.
यह बात जब थाना प्रभारी को पता चली तो थाने में ही डेकोरेशन कराए गया और पूरे हॉल को फूलों से सजा दिया गया. जो भी इस रसम को देखा सब के आंखों से आंसू छा गए.