Desi Jugaad Viral Video: बिना फ्रिज के भाभी ने देसी जुगाड़ से घर पर ही बना ली Ice-Cream, खुद आनंद महिंद्रा जी हुए इस आईडिया के फैन . गर्मी का मौसम आ रहा है और आप इस सीजन में आइसक्रीम न खाएं ऐसा हो नहीं सकता. हालांकि, कुछ लोग बाहर की आइसक्रीम खाने से बचते हैं क्योंकि उसमें मिलावट की समस्या देखने को मिलती है.
ये भी पढ़े- बिजली की रफ़्तार से गिनती है यह महिला नोट, इसके आगे नोट गिनने वाली मशीन भी फ़ैल, देखे वीडियो
गर्मी के मौसम में हर कोई खाना चाहता है आइसक्रीम
सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारे जुगाड़ वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसे देख आप भी हैरान हो जाते हैं कोई न कोई वीडियो ऐसे रहते हैं जिसे देख आपको हंसी भी आ जाती है। फिलहाल अभी गर्मी का मौसम चल रहा है इस सीजन में अगर ठंडी ठंडी आइसक्रीम ना खाएं ऐसा हो नहीं सकता। हालांकि कुछ लोग बाहर की आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं और कुछ लोग मिलावट होने के डर से डर से घर की बनी हुई आइसक्रीम खाना चाहते हैं।
भाभी ने लगाया घर पर आइसक्रीम बनाने का देसी जुगाड़
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चलता वायरल हुआ है जिसमें आप देख सकते हैं। की भाभी ने घर पर ही देसी जुगाड़ से आइसक्रीम को तक का तैयार कर लिया वह भी बिना फ्रिज के कुछ ही मिनटों में ऐसे ही तैयार हो जाती है। आइए जानते हैं आइसक्रीम बनाने की इस देसी जुगाड़ के बारे में..
जानिए कैसे जुगाड़ से बना दी भाभी ने ठंडी ठंडी आइसक्रीम
दो मिनट के वीडियो में हम एक महिला को फ्लेवर वाले दूध को उबालते और गाढ़ा करते हुए देख सकते हैं. एक बार हो तैयार हो जाने पर, वह दूध को एक बेलनाकार कंटेनर में ट्रांसफर कर देती हैं. फिर वह कंटेनर को दूसरे बड़े कंटेनर के अंदर रखती है और कंटेनरों के बीच के गैप को बर्फ के बड़े टुकड़ों से भरती है ताकि उसे ठंडा किया जा सके. इसके बाद वह दूध के कंटेनर को रस्सी की मदद से पंखे से बांध देती हैं. कंटेनर रस्सी के साथ घूमता है जिससे आइसक्रीम सर्व करने के लिए तैयार हो जाती है.
बिना फ्रिज के भाभी ने देसी जुगाड़ से घर पर ही बना ली Ice-Cream, खुद आनंद महिंद्रा जी हुए इस आईडिया के फैन
Where there’s a will, there’s a way.
Hand-made & Fan-made ice cream. Only in India… pic.twitter.com/NhZd3Fu2NX— anand mahindra (@anandmahindra) March 29, 2023
ये भी पढ़े- All In One खेती के 25 काम अकेले कर देगी ये सस्ती जुगाड़ू मशीन, वीडियो देख नहीं होगा आँखों पर यकीन!
इस वीडियो को अब तक लाखो लोग देख चुके है
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया। आये दिन आनंद महिंद्रा जी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो शेयर करते रहते है। वीडियो ने नेटिजन्स को एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर 46 हजार लाइक और 5 हजार से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं.जिससे आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया नेटवर्क शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘जहां चाह, वहां राह. हाथ से बनी और पंखे से बनी आइसक्रीम. केवल भारत में…”
<p>The post बिना फ्रिज के भाभी ने देसी जुगाड़ से घर पर ही बना ली Ice-Cream, खुद आनंद महिंद्रा जी हुए इस आईडिया के फैन first appeared on Gramin Media.</p>