Xiaomi ने पेश किया 16 दिन की बैटरी लाइफ के साथ Mi Band 8, फीचर्स और लुक देखकर खरीदने उमड़ी लाखो की भीड़, इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शाओमी ने अपने यूजर्स के लिए हाल ही में एक नए स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra को पेश किया है। इसी के साथ कंपनी ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए Mi Band 8 को भी पेश किया है। कंपनी ने नए प्रॉडक्ट को पुराने के मुकाबले कई नए बदलावों और सुधार के साथ पेश किया है।
जानिए Mi Band 8 के बारे में
शाओमी ने नए एमआई बैंड 8 को दो रंगों Light Gold और Bright Black में पेश किया है। डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने Mi Band 8 में 1.62 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है। यह 192 x 490 पिक्सल के रिजोल्यूशन के साथ आती है। स्क्रीन की डेनसिटी की बात करें तो यह 326 ppi और 600nits की पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।
जानिए इस शानदार बैंड के शानदार फीचर्स
कंपनी ने Mi Band 8 में 150 से ज्यादा ट्रेंनिग मोड्स और स्मार्ट हेल्थ फीचर्स पेश किए हैं। बैंड में यूजर के लिए SpO2 tracking, heart-rate monitoring, sleep monitoring और menstrual tracking जैसे फीचर्स को लाया गया है। Mi Band 8 Android version 6.0, iOS 12.0 और इससे ऊपर के वर्जन के लिए काम करता है।
यह भी पढ़े:- DSLR की कैमरा क्वालिटी को ललकारने वाला OnePlus का ये स्मार्टफोन यहाँ मिल रहा मात्र 1499रु में, जानिए ऑफर
जानिए Mi Band 8 की बैटरी पावर के बारे में
बैटरी की बात करें तो Mi Band 8 में 190mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर को Always-on display mode जैसे फीचर भी मिलते हैं। कंपनी का बैटरी को लेकर दावा है कि यह नॉर्मल मोड में 16 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लाया गया है। वहीं दूसरी ओर Always-on-Display mode फीचर में डिवाइस 5 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का यह प्रोडक्ट 5ATM वाटर रेजिस्टेंट बॉडी के साथ लाया गया है।
यह भी पढ़े:- लड़कियों को मोहित करने Samsung ने पेश किया Galaxy M54 5G, लुक और फीचर्स के मामले iPhone भी देगा सलामी
जानिए Mi Band 8 की कीमत के बारे में
NFC बैंड को CNY 299 यानी 3,600 रुपये में लाया गया है, जबकि non-NFC बैंड वेरिएंट को CNY 239 यानी 2800 रुपये में लाया गया है।
<p>The post Xiaomi ने पेश किया 16 दिन की बैटरी लाइफ के साथ Mi Band 8, फीचर्स और लुक देखकर खरीदने उमड़ी लाखो की भीड़ first appeared on Gramin Media.</p>