क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में कैमरे की नजर बढ़ाने के लिए लोग तरह तरह के काम करते हैं. कोई अपना अनोखा हुलिया बना लेता है तो कोई प्लेकार्ड या पोस्टर पर कई ऐसे मैसेज लिख देता है जिसके वजह से लोग वायरल होते हैं. अजीबोगरीब फरमाइश करते रहते हैं.
IPL के दौरान बच्चे ने विराट से पूछा सवाल तो मच गया हड़कंप,बोला-विराट अंकल वामिका को मै डेट पर ले जा सकता हूं,लोगो ने कहा ये तो
Also Read:IPL के बीच अपनी पत्नी को याद कर रो पड़ा यह दिग्गज खिलाड़ी,फैंस से शेयर किया अपने दिल का हाल
17 अप्रैल को आरसीबी और सीएसके के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला जा रहा था इस दौरान एक बच्चे के हाथ में एक पोस्टर था जिसमें विराट कोहली की बेटी वामीका को डेट पर ले जाने की बात कही गई थी.
IPL के दौरान बच्चे ने विराट से पूछा सवाल तो मच गया हड़कंप,बोला-विराट अंकल वामिका को मै डेट पर ले जा सकता हूं,लोगो ने कहा ये तो
बच्चे ने प्लेकार्ड पकड़ा था उस पर लिखा था हाय विराट अंकल क्या मैं वामीका को डेट पर ले जा सकता हूं.सोशल मीडिया पर जैसे ही यह प्लेकार्ड वायरल हुई बवाल मच गया और लोगों ने बच्चे के मां-बाप को जमकर आड़े हाथों लिया और ट्रोल किया.
एक यूजर ने कहा यहां पेरेंटिंग में कुछ गड़बड़ है पता नहीं लोगों को यह क्यों क्यूट लग रहा है वही दूसरे यूजर ने कहा फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करते हैं. वहीं तीसरे यूजर ने कहा कि आपके पिताजी को शायद 2 मिनट का अटेंशन मिल जाए लेकिन यह बहुत गलत बात है यह बिल्कुल फनी नहीं है.
आपको बता दें कि आरसीबी और सीएसके के इस मैच के दौरान धोनी की टीम ने 8 रन से जीत हासिल कर ली थी. सोशल मीडिया पर या तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.