अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग कॉकरोच को देखते ही डर कर भागने लगते हैं और कुछ लोग तो कॉकरोच को देखकर भड़क जाते हैं. कॉकरोच घर में और दुकानों में आसानी से सभी जगहों पर मिल जाते हैं. आमतौर पर लोग इसे स्प्रे और दवाओं के इस्तेमाल से भगा देते हैं लेकिन आपको पता है कि इसका खेती भी होता है.
मुनाफे का सौदा होती है कॉकरोच फार्मिंग,भारत में है इसका जबरदस्त स्कोप,जाने कॉकरोच फार्मिंग का तरीका
Also Read:कम समय में बनना है मालामाल तो शुरू करें ब्रोकली की खेती,विदेशों तक है इसकी तगड़ी मांग, जाने तरीका
दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो कॉकरोच की खेती करके काफी मोटा मुनाफा कमा रहे हैं तो आइए आज हम आपको कॉकरोच की खेती के बारे में बताने वाले हैं. अगर दुनिया में टेक्नोलॉजी की बात करें तो जापान के बाद चीन का स्थान आता है. आपको बता दें कि हम उनके बेहद आधुनिक और हाईटेक सुविधाओं के कारण चीन में बहुत ज्यादा कचरा का उत्पादन होता है.
मुनाफे का सौदा होती है कॉकरोच फार्मिंग,भारत में है इसका जबरदस्त स्कोप,जाने कॉकरोच फार्मिंग का तरीका
रिपोर्ट की मानें तो चीन में हर साल लगभग 100 करोड़ टन कचरा पैदा होता है. इन कचरा लोगों को कई तरह की बीमारियां होती है लेकिन कचरा को खत्म करने के लिए कॉकरोच का इस्तेमाल किया जाता है. चीन में छोटे और बड़े दोनों पैमाने पर कचरे को खत्म करने के लिए कॉकरोच का इस्तेमाल किया जाता है. कॉकरोच फार्मिंग के लिए आपको अधिक पैसे की जरूरत नहीं होती.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो छोटे-छोटे कारखाने में चीन में 1 साल 100 टन से अधिक कॉकरोच का उत्पादन होता है और हर साल इससे लगभग एक करोड़ पचास लाख रुपए की कमाई होती है. चीन में कई कारोबारी इस धंधे में पैसा लगाकर काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. हालांकि कॉकरोच को कितने रुपए में बेचा जाए यह मूल्य फार्मास्यूटिकल कंपनियों के द्वारा तय किया जाता है.
कॉकरोच का इस्तेमाल कचरा खत्म करने के साथ-साथ ब्यूटी प्रोडक्ट और दवा बनाने में भी बड़े पैमाने पर किया जाता है. कॉकरोच के इस्तेमाल से बनी दवाइयों का यूज़ कई बड़ी बीमारियों के इलाज में किया जाता है. सबको बता देगी कॉकरोच का इस्तेमाल कई तरह के अन्य चीजों को बनाने में भी किया जाता है.