Bajaj Platina 110 ABS को अपना बनाने का सुनहरा मौका, घर लाये मात्र 8 हजार रुपयों में, देगी Splendor को करारी टक्कर, बजाज ऑटो ने मार्केट में अपनी नई Bajaj Platina 110 को लॉन्च किया है. ये देश की सबसे सस्ती एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस बाइक है. ये 110 सीसी सेग्मेंट की पहली ऐसी बाइक है जिसमें एबीएस फीचर शामिल किया गया है. इसमें आपको दमदार माइलेज देखने मिलेंगा।
Bajaj Platina 110 का दमदार इंजन
बजाज की इस बाइक में इंजन सिंगल सिलेंडर के साथ 115.45cc क्षमता का दिया गया है. इसका इंजन एयर कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड है. इंजन की खासियत है कि यह 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। बाइक की टॉप स्पीड 90Kmph है। इस बाइक में आपको 80kmpl का माइलेज मिल जायेंगा।
यह भी पढ़े:- Bajaj की स्पोर्टी लुक वाली Discover 125 बिगाड़ेगी Honda Shine की तबियत, देखिये लुक, फीचर्स और माइलेज
Bajaj Platina 110 ABS के शानदार फीचर्स
ABS ब्रैकिंग सिस्टम वाली यह पहली बाइक है। इस बाइक में कम्पनी ने कई फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, गियर गाइडेंस फीचर, एंटी लॉक ब्रेकिंग इंडिकेटर्स जैसे काफी सारे बेहतरीन फिचर को ऐड किया हैं।
यह भी पढ़े:- Yamaha RX100: नया इंजन, एडवांस फीचर्स और डैशिंग लुक के साथ जल्द करेगी वापसी, देखकर फैंस बोलेगे- ‘रिश्ता वही सोच नई’
Bajaj Platina 110 ABS की कीमत और फाइनेंस प्लान
Bajaj Platina 110 ABS की कीमत दिल्ली में 72,224 रूपये है। अगर आप इसको कैश पेमेंट में नहीं खरीद सकते तो आप फाइनेंस भी कर सकते है। आपको 8 हजार की डाउन पेमेंट कर होंगा।अगर आप 1 साल के लिए फाइनेंस करते है तो आपको 9.7% ब्याज के हिसाब से बैंक लोन दे देंगी फिर आपको हर महीने 2500 रूपये के आस पास हर महीने देना होंगा।
<p>The post Bajaj Platina 110 ABS को अपना बनाने का सुनहरा मौका, घर लाये मात्र 8 हजार रुपयों में, देगी Splendor को करारी टक्कर first appeared on Gramin Media.</p>