इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सनसनी मचाने जल्द लांच होगी Hyundai की छुटकी कार, कमाल के फीचर्स और तगड़ी रेंज से देगी TATA को मात Hyundai Motors की बहुप्रतिक्षित कार को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. हुंडई जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Casper EV को जल्द ही बाजार में पेश कर सकती है. कंपनी इस कार पर काफी समय से काम कर रही थी. इसके साथ ही Hyundai Casper में कंपनी काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी दे सकती है. इतना ही नहीं Hyundai Casper में आपको शानदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. कंपनी की ये कार टाटा नेक्सन ईवी को सीधी टक्कर दे सकती है. Hyundai Casper बहुत शानदार कार होने वाली है.
यह भी पढ़े- मिडिल क्लास फैमिली के लिए Mini Fortuner साबित हुई Toyota की धांसू कार, किलर लुक के साथ कम कीमत में बम फीचर्स
Hyundai Casper EV में मिलेंगी तगड़ी रेंज
Hyundai Casper की रेंज बहुत जबरदस्त होने वाली है। नई हुंडई इलेक्ट्रिक एसयूवी में आपको करीब 400 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिल सकती है. कैस्पर ईवी के अलावा हुंडई एक और इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है. यह Grand i10 Nios का इलेक्ट्रिक वर्जन होगी. इसे खार तौर से यूरोपीय बाजार के लिए लॉन्च किया जाएगा. Hyundai Casper को जल्द मार्केट में पेश किया जायेगा।
यह भी पढ़े- Vivo ने खेला दाव पिटारे से निकाला धांसू 5G स्मार्टफोन, DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी और फीचर्स देख दीवाने हुये लोग
Hyundai Casper EV के धांसू फीचर्स
Hyundai Casper में बेहतरीन फीचर्स भी दे सकती है. इसमें आपको एडीएएस, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25 डिजिटल इंफोटेंमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. Hyundai Casper के जबरदस्त फीचर्स ऐड किए जा सकते है।
Hyundai Casper EV की कीमत
Hyundai Casper की कीमत की बात करे तो फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी की ये कार 10 से 12 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में लॉन्च की जा सकती है. इसीलिए अगर आप भी कोई शानदार कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं। Hyundai Casper आप के लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।
<p>The post इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सनसनी मचाने जल्द लांच होगी Hyundai की छुटकी कार, कमाल के फीचर्स और तगड़ी रेंज से देगी TATA को मात first appeared on Gramin Media.</p>