जल्द मिलेगा पेट्रोल की खटखट से छुटकारा, हीरो अपने चर्चित बाइक Splendor को जल्द ला रही इलेक्ट्रिक अवतार में, जानिए लॉन्चिंग के बारे में, देश में लगातार Electric Vehicle Market बढ़ता जा रहा है। हर दिन कंपनीया electric vehicle segment में इंटर कर रही है। विशेषकर electric two wheeler की मार्केट में सर्वाधिक डिमांड है और सभी कंपनी लगातार नए नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है।
Hero भारत की सबसे बड़ी two wheeler कंपनी है। Hero ने मार्केट में अपने पेट्रोल/डीजल वाहनों के चलते बहुत पॉपुलर है। अब कंपनी electric vehicle segment में इंटर कर चुकी है। कंपनी इससे पहले electric scooters को मार्केट में लॉन्च किया था। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में अच्छी सेलिंग पर चल रहे है। लेकिन अब कंपनी ने अपने सबसे फेमस बाइक स्प्लेंडर का electric version market में लॉन्च कर सकती है।
जानिए इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में
विनय राज सोमशेखर ने हाल ही में Hero Splendor का Electric render online लोगो के सामने पेश किया है। इन्होने ये Electric Render जब से लोगो के सामने आया तब से इस बात की भारी मांग चल रही है की Hero Electric को सच में Splendor के electric version पर काम करना चाइये। लेकिन क्या Hero Motors सच में इसके electric version को लेकर सोच रही है ? ये जानने का विषय है।
यह भी पढ़े:- Bajaj की स्पोर्टी लुक वाली Discover 125 बिगाड़ेगी Honda Shine की तबियत, देखिये लुक, फीचर्स और माइलेज
जानिए कैसा रहेगा इस Electric Bike का लुक
बता दे के की विनय ने जिस electric render का प्रयोग किया है उसमे ज्यादातर Parts Splendor के पेट्रोल version से लिए गए है। इसके petrol version में जहा इंजन होता था वहा Battery pack लगाया गया है। इस battery को black color दिया गया है। इसमें gearbox को हटा दिया गया है और इसे electric रूप से दिखाने के लिए इसमें नीले color का उपयोग किया गया है।
जानिए बैटरी पावर और चार्जिंग सिस्टम के बारे में
कहा जा रहा है की इसमें इस्तेमाल होने वाली battery 9 kWh की होगी। साथ ही इसमें 2 kWh की extra battery pack भी दिया जायेगा जिसे आपातकाल में काम लिया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है की इसके पेट्रोल version में जहा पेट्रोल भरने के लिए टंकी दी जाती थी वहा अब charging port होगा।
यह भी पढ़े:- Yamaha RX100: नया इंजन, एडवांस फीचर्स और डैशिंग लुक के साथ जल्द करेगी वापसी, देखकर फैंस बोलेगे- ‘रिश्ता वही सोच नई’
जानिए इस इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाली शानदार रेंज के बारे में
इसमें different variant के चलते इसमें range भी अलग अलग मिलेगी। क्यूंकि अभी तक कोई official news नहीं आई है तो ये माना जा रहा है की अलग अलग variant मिलकर 120 से 180 km/charge तक की Range Provide करेगी।
<p>The post जल्द मिलेगा पेट्रोल की खटखट से छुटकारा, हीरो अपने चर्चित बाइक Splendor को जल्द ला रही इलेक्ट्रिक अवतार में, जानिए लॉन्चिंग के बारे में first appeared on Gramin Media.</p>