Bajaj की स्पोर्टी लुक वाली Discover 125 बिगाड़ेगी Honda Shine की तबियत, देखिये लुक, फीचर्स और माइलेज, Bajaj ने Discover को तब लॉन्च किया था जब भारत में कोई स्टाइलिश और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक नहीं थी। 2004 में लॉन्च होने के बाद से लेकर आज तक बजाज डिस्कवर के कई वर्जन आ चुके हैं, लेकिन डिस्कवर की लोकप्रियता कम नहीं हुई।
Bajaj Discover 125 अब नए अंदाज में आएगी नजर
बाईक की स्पर्धा में बचे रहने के लिए कंपनी ने बाईक के लुक पर से फोकस घटाकर माइलेज पर फोकस किया। लेकिन अब बजाज डिस्कवर एक नए और स्पोर्टी अवतार में नजर आएगी। हम जल्द ही बजाज डिस्कवर 125cc को सड़कों पर दौड़ते हुए देखेंगे। इस बाईक के फीचर्स और माइलेज को देखते हुए यह बाईक Hero, Honda और यहां तक कि Bajaj की बाईक्स को भी टक्कर दे सकती है।
यह भी पढ़े:- Yamaha RX100: नया इंजन, एडवांस फीचर्स और डैशिंग लुक के साथ जल्द करेगी वापसी, देखकर फैंस बोलेगे- ‘रिश्ता वही सोच नई’
जानिए Bajaj Discover 125 के कलर ऑप्शंस और फीचर्स के बारे में
यह बाईक आपको 3 कलर्स मे उपलब्ध होगी। रेड, ब्लू और एक ड्युअल कलर ऑप्शन भी मिलेगा। इसमें राइडर पूरी तरह से सुरक्षित रहे इसके लिए फीचर्स दिये है। फ्रंट और रियर दोनों में ड्रम ब्रेक, LED DRL, टेल लैंप, एनालॉग टैकोमीटर, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट ऐसें हायटेक फीचर्स है।
यह भी पढ़े:- Bolero का मार्केट डाउन करने वाली Ertiga अब नए अंदाज में, Black Edition वैरिएंट लूट रहा है महफिल, देखिये लुक और फीचर्स
जानिए Bajaj Discover 125 की कीमत और माइलेज के बारे में
यह बाईक आप सिर्फ 58,752 रुपये मे घर ले जा सकते है। यह किमत एक्स शोरूम है। बजाज की यह सबसे सस्ती बाईक है। इस बाईक की ऑन रोड 70 हजार के आसपास हो सकती है। इस बाईक का मायलेज 60 किलोमीटर पर लीटर है।
<p>The post Bajaj की स्पोर्टी लुक वाली Discover 125 बिगाड़ेगी Honda Shine की तबियत, देखिये लुक, फीचर्स और माइलेज first appeared on Gramin Media.</p>