Bolero का मार्केट डाउन करने वाली Ertiga अब नए अंदाज में, Black Edition वैरिएंट लूट रहा है महफिल, देखिये लुक और फीचर्स, Maruti Suzuki Ertiga का नया लुक रिवील हो चुका है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti अपनी इस नई 7 Seater Ertiga लॉन्च करने वाली थी, इंटरनेशनल ऑटो शो में इसे पेश भी किया गया है। अब 2023 Maruti Ertiga Black Edition शोरूम पर पहुंचने लगी है। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि इस ब्लैक एडिशन में क्या कुछ खास है और यह एडिशन अन्य मॉडल्स की तुलना में कितनी अलग है।
मारुति अपनी 40 वीं वर्षगांठ मानने के लिए अपने सभी गाड़ियों को ब्लैक एडिशन में लॉन्च करने की घोषणा की है।अर्टिगा अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। ऐसे में इसके ब्लैक एडिशन को भारी संख्या में प्यार मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।
इन 2 टॉप वैरिएंट में पेश होगी Ertiga 2023 का ब्लैक एडिशन
अर्टिगा को हम लोगों ने अधिकतर सफेद रंग में देखा है, जैसे ही आप इसके ब्लैक एडिशन को देखेंगे तो एक पल के लिए आपको ये अलग कार दिख सकती है। हालांकि ये स्पेशल ब्लैक एडिशन केवल टॉप एंड मॉडल में आपको देखने को मिलेगा। ZXi और ZXi+ में इस एडिशन को पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:- मार्केट में हाहाकार मचाने जल्द आ रही Toyota Corolla, लक्सरी फीचर्स के साथ मिलेंगी फुल सेफ्टी मात्र इतनी कीमत में
जानिए Ertiga 2023 के ब्लैक एडिशन के बारे में
इस स्पेशल एडिशन में कलर के अलावा कुछ जगहों पर क्रोम एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये गाड़ी और भी प्रीमियम फील दे रही है। इसके व्हील बैंड को भी ड्यूल टोन में रंगा गया है, जिससे ये गाड़ी अप टू मार्केट फील दे रही है। अर्टिगा उन आठ मारुति सुजुकी कारों में से एक है, जिन्हें ब्लैक एडिशन के साथ एरिना डीलरशिप के जरिए बेचा जाता है। सेलेरियो, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, वैगनआर, एस-प्रेसो और ऑल्टो के10 को पर्ल मिडनाइट ब्लैक शेड मिलता है। अंदर की तरफ, इन सभी गाड़ियों को एक जैसा रखा गया है।
यह भी पढ़े:- Mahindra Bolero 2023 के नए लुक से स्कार्पियो और थार भी शरमाई, लुक और फीचर्स में कोई जवाब ही नहीं
जानिए Maruti Suzuki 2023 black एडिशन की कीमत के बारे में
कंपनी इस मॉडल में 2023 Maruti Ertiga Black Edition के साथ कई एक्सेसरीज ऑफर कर रही है, जिसकी कुल कीमत 23 हजार 990 रुपये है, जिसमें 9,757 रुपये का मैटेलिक डोर सिल गार्ड, 2,350, ऑल वेदर 3डी मैट, 3,550 रुपये का एक आर्मरेस्ट बेजेल, 8,000 रुपये की साइड बॉडी मोल्डिंग और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। यह कीमत पहले की कीमतों में एक्स्ट्रा जुड़ेगा।
<p>The post Bolero का मार्केट डाउन करने वाली Ertiga अब नए अंदाज में, Black Edition वैरिएंट लूट रहा है महफिल, देखिये लुक और फीचर्स first appeared on Gramin Media.</p>