सुष्मिता सेन फिर एक बार शादी पर कमेंट कर सुर्खियों में हैं। सुष्मिता रिलेशनशिप में रह चुकी हैं लेकिन शादी के बंधन में अब तक नहीं बंधी हैं। शादी ना करने पर अब उन्होंने कहा है कि मैं 3 बार शादी करने के बेहद करीब थी पर भगवान ने मुझे बचा लिया। दरअसल, सुष्मिता 3 रिलेशनशिप में रह चुकी हैं लेकिन कभी बात शादी तक नहीं पहुंच सकी। सुष्मिता की उम्र 46 साल हो चुकी है।
बेइंतहा मोहब्बत के बाद भी नहीं बस पाया घर,आज तक कुंवारे हैं बॉलीवुड के यह सितारे,किसी के दर्द में गुजर रही है जिंदगी
Also Read:Bollywood:कपिल शर्मा शो में चंदू चाय वाली की पत्नी है चाय से भी ज्यादा हॉट, ग्लैमरस अंदाज से देती है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात
सलमान खान अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। सलमान का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा है और कई बार उनकी शादी की खबरों ने भी सुर्खियां बटोरी हैं। उनका नाम संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, सोमी अली, फरीया आलम, कटरीना कैफ, यूलिया वेंतूर जैसी हसीनाओं के साथ जुड़ा है,पर किसी के साथ उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया। 56 साल के दंबग खान आज भी सिंगल लाइफ जी रहे हैं।
बेइंतहा मोहब्बत के बाद भी नहीं बस पाया घर,आज तक कुंवारे हैं बॉलीवुड के यह सितारे,किसी के दर्द में गुजर रही है जिंदगी
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा भी बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक हैं। रणदीप का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन, अदिति राव हैदरी, नीतू चंद्रा के साथ जुड़ा है। रणदीप का रिलेशन किसी के साथ शादी तक नहीं पहुंचा और 45 साल के रणदीप अब सिंगल स्टेटस कायम किए हुए हैं।
तब्बू
तब्बू का नाम डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला से भी जुड़ा। दोनों ने अपना रिश्ता मीडिया से छुपाने की कोशिश की लेकिन उनका ये राज मीडिया से ज्यादा नहीं छुपा और मीडिया को इस रिश्ते की भनक लग ही गई। तब्बू का ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला और कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए। इसके अलावा तब्बू और नागार्जुन के साथ भी तब्बू का रिलेशन रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने एक दूसरे को लगभग 15 सालों तक डेट किया। इसके बाद नागार्जुन ने अमला से शादी कर ली और दोनों का रिश्ता वहीं खत्म हो गया। तब्बू का नाम कुछ और एक्टर्स के साथ भी जुड़ा पर किसी के साथ आगे नहीं बड़ा। फिलहाल तब्बू 51 साल की हो चुकी हैं और सिंगल लाइफ जी रही हैं।
शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी फरेब, जहर, मोहब्बतें जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनका नाम हरमन बावेजा, उदय चोपड़ा और आफताब शिवदासानी के साथ जुड़ा पर उनका रिश्ता भी शादी तक नहीं पहुंचा। हाल ही में शमिता राकेश बापट से रिश्तों को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं। दोनों की शादी की खबरें भी सुर्खियों में थी, पर शादी होने से पहले ही दोनों अलग हो गए। फिलहाल 43 साल की शमिता सिंगल लाइफ जी रही हैं।
तनीषा मुखर्जी
नील और निक्की, टैंगो चार्ली जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली शमिता शेट्टी काजोल की सगी बहन और रानी मुखर्जी की कजिन सिस्टर हैं। तनिषा बिग बॉस में अरमान कोहली के काफी करीब आ गई थीं। दोनों के बीच रिश्ता ऐसा हो गया था कि शादी के कयास भी लगाए जाने लगे थे, लेकिन शो के खत्म होते ही इनकी लव स्टोरी भी खत्म हो गई। 44 साल की तनीषा फिलहाल सिंगल हैं।
नरगिस फाखरी
रॉकस्टार, मद्रास कैफे और मैं तेरा हीरो जैसी फिल्मों से नरगिस ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। नरगिस का नाम उदय चोपड़ा से जुड़ा था। एक इंटरव्यू में नरगिस ने उदय के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार भी किया था। दोनों ने एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया पर बाद में दोनों अलग हो गए। नरगिस 42 साल की हो चुकी हैं और सिंगल लाइफ जी रही हैं।
अमीषा पटेल
फिल्म कहो न प्यार है से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वालीं अमीषा भी सिंगल ही जिंदगी बिता रही हैं। अमीषा लंबे समय तक विक्रम भट्ट के साथ रिलेशनशिप में थीं पर दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला। 46 साल की अमीषा फिलहाल सिंगल हैं।
अक्षय खन्ना
अक्षय खन्ना बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। एक समय अक्षय की करिश्मा कपूर से शादी होने वाली थी पर दोनों का रिश्ता बबीता को पसंद नहीं आया। इसके बाद अक्षय का नाम पूजा बत्रा, रवीना टंडन, ट्विंकल खन्ना और शिल्पा शेटी जैसी एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा था। अक्षय ने किसी से भी शादी नहीं की। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें शादी में विश्वास नहीं है। इससे अच्छा उन्हें लिवइन में रहना लगता है। 47 साल के अक्षय फिलहाल सिंगल हैं।