मौसम में बदलाव हो रहा है और गर्मी काफी ज्यादा पड़ रही है जिसकी वजह से बाइक चलाने वालों की परेशानी बढ़ रही है. आपको बता दें कि मौसम में बदलाव होने के साथ ही बाइक राइडर्स अपने लिए अलग-अलग gadgets खरीदना शुरू कर देते हैं. ऑपरेटर एक-एक नौजवान को एक ऐसे हेलमेट के बारे में बताने वाले हैं जो कि गर्मी में भी ठंडक बनाए रखेगा और बरसात में भी इसका इस्तेमाल काफी अच्छे से हो सकता है.
भयंकर गर्मी में भी सिर पर ठंडक बनाए रखता है यह अनोखा हेलमेट,कीमत भी है इसकी बेहद कम
Also Read:TATA को धूल चटाने Renault की परी Duster ने तूफानी फीचर्स और स्मार्ट Interior के साथ ली एंट्री
आपको बता दें कि सिर को ठंडा रखने के लिए बेस्ट हेलमेट वातानुकूलित नाम से मार्केट में आज के समय में उपलब्ध है. बता दें कि इसे भारतीय स्टार्टअप के अंतर्गत बनाकर पेश किया गया है.
Steel Bird 2in1 हेलमेट SA-2 की कीमत मार्केट में 4599rs रखा गया है. इस हेलमेट को खासकर बरसात और गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर बनाया गया है. गर्मी में गर्म हवा से बचने के लिए इसका इस्तेमाल होता है.
भयंकर गर्मी में भी सिर पर ठंडक बनाए रखता है यह अनोखा हेलमेट,कीमत भी है इसकी बेहद कम
इसमें नीचे की तरफ से पूरी तरह से कवर किया गया एक लेदर का डिजाइन दिया गया है और इसमें चैन सिस्टम के जरिए आसानी से बंद किया जा सकता है. इसको बनाने के लिए फैब्रिक का यूज़ किया गया है इसी वजह से गंदा होने पर योग पानी से आसानी से साफ हो जाता है.
सन 2019 में एक बेंगलुरु की मैकेनिकल इंजीनियर ने इस ac हेलमेट को बनाया था. बेंगलुरु के संदीप नाम के इंजीनियर ने अभी तक आठ अलग-अलग नए डिजाइन के हेलमेट बना चुका है. गर्मी के दिन में भी सिर को ठंडा रखने की वजह से इस हेलमेट को ऐसे हेलमेट के नाम से जाना जाता है.