90 KM माइलेज देने वाली Bajaj, Hero और TVS की ये बाइकस ख़रीदे 50 हजार रुपये तक में, जानिए कैसे ? इस महीने आप बाइक खरीदनें का योजना बना रहे है. लेकिन आपके पास सीमित बजट है. इसके साथ ही आप पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देख कर बेहतर माइलेज वाली बाइक ही खरीदना चाहते है. तो आपके पास Bajaj, Hero और TVS की बजट बाइक खरीदने का बेहतरीन ऑप्शन है. इसके साथ ही इन बाइक के माइलेज की बात की जाए. तो इन बाइक को माइलेज चैंपियन भी कहा जा सकता है. क्योंकि ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर तक का सफर बड़ी आसानी से तय कर सकती है. आइए जानते है इन बाइक के बारे में….
90 KM माइलेज देने वाली Bajaj, Hero और TVS की ये बाइकस ख़रीदे 50 हजार रुपये तक में, जानिए कैसे ?
यह भी पढ़े : Maruti Alto 800 2023 को इस महीने इस दिन लांच किया जायेगा, अब आ रही है और भी शानदार फीचर्स और किलर…
Bajaj CT बाइक Bike
बजाज ने इस बाइक को दो वेरिएंट CT100 और CT110 में पेश किया है. इन दोनों ही बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कॉस्ट 47 हजार 654 रुपये है. CT100 में कंपनी ने 102 cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 7500 rpm पर 5.81 kW की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में कंपनी ने 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया है. अपने पावरफुल इंजन की बदौलत ये बाइक 90 km/h की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है.
CT110 में आपको 115cc का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा
90 KM माइलेज देने वाली Bajaj, Hero और TVS की ये बाइकस ख़रीदे 50 हजार रुपये तक में, जानिए कैसे ? वहीं CT110 में आपको 115cc का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा. ये इंजन 8.6Ps की पावर और 9.81 का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में कंपनी ने 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया है. अपने पावरफुल इंजन की बदौलत ये बाइक 90 km/h की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है.
Hero HF DELUXE हीरो
हीरो मोटोकॉर्प की ये बाइक लुक और कंफर्ट में काफी बेहतरीन है. इस बाइक के बेस वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 51 हजार 200 रुपये है वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 60,025 रुपये है. कंपनी ने इस बाइक में 97.2cc का इंजन दिया है जो 5.9kw की पावर और 8.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 60 से 70 किलोमीटर का माइलेज देती है.
90 KM माइलेज देने वाली Bajaj, Hero और TVS की ये बाइकस ख़रीदे 50 हजार रुपये तक में, जानिए कैसे ?
यह भी पढ़े : नेक्सॉन छोड़ो क्रेटा को भी मात देने में कामयाब रही ये एसयूवी लेगा 26KM माइलेज, फीचर्स के तो दीवाने…
TVS Sport बाइक Bike
टीवीएस की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में इस बाइक का नाम सबसे पहले लिया जाता है. इसके साथ ही इस बाइक की मैंटेनेंस कॉस्ट भी काफी कम आती है. ऐसे में इस बाइक को लोग काफी पसंद करते है. लेकिन इस बाइक की कीमत 50 हजार रुपये से थोड़ी ज्यादा है. आपको बता दें TVS Sport बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 56,100 रुपये है. कंपनी ने इस बाइक में 109cc का इंजन दिया है जो 8.18bhp की पावर जनरेट करता है.