Realme Narzo N55 Sale सिर्फ 4 दिन के लिए मिलेगा अब तक के सबसे कम दाम में N55, दोनों हाथो से लूट लो ऑफर रियमली के फैन हैं और किसी नए फोन की तलाश में हैं तो आपके लिए कंपनी का नया फोन आज से सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल में रियमली N55 पर बड़ी छूट दी जा रही है.
01
यह भी पढ़े : इंडियन सर्टिफिकेशन साइट पर हुए Realme के 2 स्मार्टफोन लिस्ट, Realme 11 5G और Realme 11 Pro 5G फोन…
Realme N55 को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. कंपनी ने रियलमी N55 को दो वेरिएंट में पेश किया है. इसके बेस मॉडल को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है, और इस फोन के टॉप वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. लेकिन 18 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है.
02
Realme Narzo N55 Sale सिर्फ 4 दिन के लिए मिलेगा अब तक के सबसे कम दाम में N55, दोनों हाथो से लूट लो ऑफर
कंपनी ने बताया है कि इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत रियलमी N55 का 4 जीबी रैम मॉडल 10,499 रुपये में जबकि 6 जीबी रैम मॉडल 11,999 रुपये में उपलब्ध होगा. यानी कि सिर्फ 4 दिन के लिए इसे सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है.
03
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो रियलमी N55 FHD + रेज़ोलूशन और 90 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट और पंच होल डिज़ाइन मिलता है, और इसके साथ 6.72-इंच का फुल HD स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है.
04
Realme Narzo N55 Sale सिर्फ 4 दिन के लिए मिलेगा अब तक के सबसे कम दाम में N55, दोनों हाथो से लूट लो ऑफर
फोन 12GB तक डायनेमिक रैम सपोर्ट भी प्रदान करता है, जिसका सीधा सा मतलब है कि इस फोन पर मल्टीटास्किंग की समस्या नहीं हो सकती है. रियलमी N55 को दो कलर ऑप्शन- प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक में लॉन्च किया गया है.
05
Realme Narzo N55 Sale सिर्फ 4 दिन के लिए मिलेगा अब तक के सबसे कम दाम में N55, दोनों हाथो से लूट लो ऑफर
यह एक MediaTek Helio G88 चिपसेट से लैस है, जिसमें 6GB रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है. सॉफ्टवेयर के तौर पर फोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 बिल्ट-इन के साथ चलता है.
06
यह भी पढ़े : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान डु प्लेसी की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, फाफ डु प्लेसी के पेट पर…
कैमरे के तौर पर इसमें पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है, और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.अच्छी बात यह है कि रियलमी कैमरे के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए कई सारे कैमरा फीचर प्रदान करता है, जिसमें बोके फ्लेयर पोर्ट्रेट, AI कलर पोर्ट्रेट और स्टारी मोड शामिल है.
07
Realme Narzo N55 Sale सिर्फ 4 दिन के लिए मिलेगा अब तक के सबसे कम दाम में N55, दोनों हाथो से लूट लो ऑफर
पावर के लिए रियलमी N55 में 33W SuperVOOC चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह 50% चार्ज होने में सिर्फ 29 मिनट का समय लेती है और 63 मिनट में 100% तक चार्ज हो जाती है.