नेक्सॉन छोड़ो क्रेटा को भी मात देने में कामयाब रही ये एसयूवी लेगा 26KM माइलेज, फीचर्स के तो दीवाने हो जाओगे, देखिये इसका शानदार किलर लुक इंडियन मार्केट में अभी एसयूवी गाड़ियों की जबरदस्त डिमांड आ गई है. स्पोर्टी लुक, फीचर्स और ज्यादा स्पेस के लिए लोग बड़ी गाड़ियां पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी 10 से 12 लाख रुपये के बजट में एक एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो मारुति ब्रेजा अच्छा ऑप्शन हो सकता है. कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति ब्रेजा बेस्ट सेलिंग है. यह मार्च में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. अपने सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन और हुंडई वेन्यू को पछाड़ते हुए पहले नंबर आ गई है. मार्च में मारुति सुजुकी ने ब्रेजा की कुल 16,227 यूनिट सेल की है.
नेक्सॉन छोड़ो क्रेटा को भी मात देने में कामयाब रही ये एसयूवी लेगा 26KM माइलेज, फीचर्स के तो दीवाने हो जाओगे, देखिये इसका शानदार किलर लुक
यह भी पढ़े : Mahindra Scorpio के दीवानों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर को भी…
नई मारुति सुजुकी ब्रेजा चार वेरिएंट new maruti suzuki brezza four variants
भारतीय बाजार में मारुति ब्रेजा की एक्स शोरूम कीमत 8.27 लाख रुपये से शुरू होकर 14.13 लाख रुपये तक जाती है. आप 12 लाख रुपये के बजट में इसका फुल फीचर्स वाला बीच का मॉडल खरीद सकते हैं. नई मारुति सुजुकी ब्रेजा LXi, VXi, ZXi और ZXi (O) समेत चार वेरिएंट में उपलब्ध है. ब्रेजा के इंटीरियर में इलेक्ट्रिक सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी), सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स, एक नया 9-इंच का फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, छह एयरबैग और ईएसपी जैसे फीचर्स हैं.
माइलेज और कलर ऑप्शन Mileage and Color Options
नेक्सॉन छोड़ो क्रेटा को भी मात देने में कामयाब रही ये एसयूवी लेगा 26KM माइलेज, फीचर्स के तो दीवाने हो जाओगे, देखिये इसका शानदार किलर लुक नई मारुति सुजुकी ब्रेजा में 1.5-लीटर K12C पेट्रोल इंजन है, जो 103 bhp की पावर और 138 Nm का टार्क पैदा करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दोनों के साथ उपलब्ध है. इसके अलावा VXi और ZXi के साथ CNG का ऑप्शन भी उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि एसयूवी का माइलेज 20 किलोमीटर से लेकर 26 किलोमीटर तक है. यह सीएनजी के साथ आने वाली सेगमेंट की पहली कार है. एसयूवी को पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, मैग्मा ग्रे, सिजलिंग रेड, और एक्सुबेरेंट ब्लू जैसे 6 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
नेक्सॉन छोड़ो क्रेटा को भी मात देने में कामयाब रही ये एसयूवी लेगा 26KM माइलेज, फीचर्स के तो दीवाने हो जाओगे, देखिये इसका शानदार किलर लुक
यह भी पढ़े : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक Tata Motors लांच करने जा रही है Tata Nano Electric,…
डिजाइन और फीचर्स Design and Features
नेक्सॉन छोड़ो क्रेटा को भी मात देने में कामयाब रही ये एसयूवी लेगा 26KM माइलेज, फीचर्स के तो दीवाने हो जाओगे, देखिये इसका शानदार किलर लुक ब्रेजा में बाहर की तरफ लईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ट्विन एल-साइज के एलईडी डीआरएल, क्रोम फिनिश के साथ एक नया ग्रिल, फॉग लाइट, कंट्रास्ट-कलर्ड स्किड प्लेट, नया फ्रंट और रियर बंपर, रूफ रेल और 16-इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट ए, बी और सी-पिलर्स, रैपराउंड एलईडी टेल लाइट्स, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और शार्क-फिन एंटीना जैसे हाइलाइट्स देखने को मिल जाते हैं.