Viral Video: आनंद महिंद्रा जी ने शेयर किया एक ऐसा वीडियो, जिसे देख हँसते-हँसते लोट पोट हो जाओगे आप। आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो शेयर होते रहते हैं। इंडिया के जाने-माने बिजनेस में आनंद महिंद्रा जी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। उनके द्वारा कई सारे जुगाड़ वाले वीडियो शेयर होते रहते हैं। ऐसे ही एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है जिसे देख आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाओगे आइए देखते हैं इस वायरल वीडियो के बारे में
ये भी पढ़े- घर में यूज़ होने वाली चीजों से बना दी बुलबुले निकालने वाली मशीन, वीडियो देख सुन्न पड़ जाएगा आपका दिमाग
वीडियो में दिख रही है अलग-अलग हैंडराइटिंग
जैसा कि आप वीडियो में देख पा रहे हैं महिंद्रा जी ने कैसा वीडियो शेयर किया है जिसमें कक्षा दसवीं से लेकर स्पेशलिस्ट डॉक्टर तक सभी की लिखावट के बारे में बताया गया है। वायरल वीडियो में 10वीं, 11वीं, 12वीं, एमबीबीएस, पीजी, जूनियर, सीनियर और स्पेशलिस्ट डॉक्टर तक सबकी लिखावट में अंतर देखा जा सकता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शुरू की लिखावट खूबसूरत है, फिर अंत तक आते-आते शब्द एक सीधी लाइन में बदल जाते हैं।
आनंद महिंद्रा जी ने शेयर किया एक ऐसा वीडियो, जिसे देख हँसते-हँसते लोट पोट हो जाओगे आप
सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है यह वीडियो
Hilarious. But true… pic.twitter.com/b3uoFIIm1R
— anand mahindra (@anandmahindra) September 4, 2022
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर इस वीडियो को @anandmahindra के नाम से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में उन्होंने लिखा आनंददायक, लेकिन सच। वीडियो को अब तक 427.7 हजार व्यूज और 18.8 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वैसे भी यह वीडियो कही न कहि सच ही कह रहा है जैसा की हम डॉक्टर्स के पास जाते है तो उनकी लिखावट हमें बिलकुल भी समझ नहीं आती।
ये भी पढ़े- Desi Jugaad लहसुन छीलने का देसी जुगाड़! इस वीडियो को नहीं देखा तो कभी नहीं जान पाएंगे
वीडियो पर आ रहे है मजेदार कमैंट्स
वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा सर आप महान हैं, मैं भी आपके जैसा ही हूं। हर रोमांचकारी पल को खास बनाकर जिने वाला। बस फर्क इतना है कि आप अमीर हैं और मैं गरीब हूं। किंतु मेरे पास कुदरत का दिया सब कुछ है। कभी आयें आप हमारे गांव में सदाबहार गाने साथ गाएंगे।
<p>The post आनंद महिंद्रा जी ने शेयर किया एक ऐसा वीडियो, जिसे देख हँसते-हँसते लोट पोट हो जाओगे आप first appeared on Gramin Media.</p>