Royal एनफील्ड के बुलेट को बाजार में खूब देखा जाता है लेकिन अब बजाज की बुलेट देखने को मिलेगी. बजाज इंडियन के द्वारा अपने टू व्हीलर बाइक Triumph Bajaj 350 लॉन्च करने वाली है और इस पर काम कर रही है. सेफ्टी के अनुसार यह बाइक बहुत ही अच्छी है.
सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट और रियल दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और साथ ही साथ इसमें आयल वियल के साथ ट्यूबलेस टायर मिलेगा. इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्लासी पेंट,सिंगल पीस सीट और ऑल एलईडी लाइट्स मिलती है.Triumph Bajaj 350 में फिलहाल अभी तक एक ही वेरिएंट है और अनुमान है कि इसकी शुरुआती कीमत 2.25 laakh हो सकती है.
Royal Enfield को धूल चटाने आने वाला है मार्केट में Bajaj की खतरनाक बुलेट,चीते जैसी रफ्तार देख पहली नजर में खरीदने का होगा मन
Also Read:Bajaj pulsar NS200 Street bike के है धांसू लुक्स और दमदार इंजन,2 वेरिएंट छह कलर ऑप्शन
अभी तक इसके लॉन्च की डेट और बाकी जानकारी सामने नहीं आई है.लेकिन उम्मीद है कि दिसंबर 2023 तक की और गाड़ी भारतीय बाजारों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें वायरल हुई है.
Royal Enfield को धूल चटाने आने वाला है मार्केट में Bajaj की खतरनाक बुलेट,चीते जैसी रफ्तार देख पहली नजर में खरीदने का होगा मन
Social Media पर Triumph Bajaj 350 की ऑन रोड प्राइस करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.बात अगर इसके लुक की करें तो यह बाइक लुक में Royal Enfield 350 cc को कड़ी टक्कर दे रही है.
बाइक एक्सपोर्ट्स का कहना है कि कंपनी के द्वारा इसमें 350cc और 450cc दोनों वैरीअंट को भारत में लांच किया जाएगा. यह बाइक 33 ps से लेकर 38ps तक पावर क्षमता वाली होगी साथ ही साथ यह, Honda CB Shine BMW g300 and Zontes GK 350 को कड़ी टक्कर देने वाली है.