Desi Jugaad Viral Video: बिना धुएं के खाना बनाने के साथ पानी भी गर्म करेगा यह जुगाड़ू चूल्हा, इसके आगे सारे जुगाड़ फ़ैल. सर्दियों के मौसम में गरम पानी की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है। आमतौर पर सभी घरों में गरम पानी करने के लिए गीजर या और भी गैस पर रखा जाता है। जिससे कि पानी गर्म हो तो जाता है लेकिन बिजली का बिल बढ़ जाता है। ऐसे में बिजली का बिल और पैसा बचाने के लिए मिट्टी का चूल्हा आपके लिए कारगर साबित हो सकता है आइए जानते हैं क्यों।
ये भी पढ़े- दूल्हा-दुल्हन ने शादी की ख़ुशी में कमर मटका-मटका कर किया डांस, दूल्हे के आगे दुल्हन पड़ी फीकी, देखे वीडियो
पानी गर्म करने के लिए यह चूल्हा हो सकता है आपके लिए बेस्ट
हम आपको इस न्यूज़ में यही बताने जा रहे हैं की मिट्टी का चूल्हा आपके लिए आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। आप खाना पकाने के साथ-साथ बहुत ही आसानी से देसी जुगाड़ का इस्तेमाल कर पानी भी गर्म कर सकते हैं इससे आपकी बिजली बचेगी और गैस भी।
इस खास चूल्हे को बनाने में इन चीजों का होता है इस्तेमाल
पानी गर्म करने के लिए यह एक खास प्रकार का चूल्हा है जिसे बनाने के लिए मिट्टी, ईंट, सीमेंट, गोबर, पाइप, लोहे की रॉड, नल, तेल का खाली कनस्तर आदि आवश्यक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। इस खास चूल्हा को बनाने के लिए सबसे पहले गोबर, मिट्टी, सीमेंट और पानी को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। पेस्ट तैयार होने के बाद अब चूल्हे को चौकोर आकार देने के लिए ईंट की मदद से दीवार खड़ी करें।
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
https://youtu.be/7f0bLYMRrOs
कैसे करे इस चूल्हे को तैयार
अब ईंट की दीवार को तैयार पेस्ट से लेपन करें ताकि बाहर से ईंट की दीवार दिखाई न दें। उसके बाद चूल्हें को सूखने के लिए छोड़ दें। अब तेल के कनस्तर में गोल जगह बनाकर पाइप फिट करके उसे अच्छी तरह से गोंद से चिपका दें। उसके बाद कनस्तर के दूसरी ओर छोटा-सा छेद करके टोंटी फिट करें। कनस्तर में जब पाइप और टोंटी फिक्स हो जाएं तब उसे चूल्हें के पिछ्ले हिस्से में लगाकर मिट्टी और ईंट की मदद से फिट करें।
ये भी पढ़े- खचाखच भरी मेट्रो में शख्स ने लगाया बैठने का तगड़ा जुगाड़, वीडियो देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी
ऐसे करे इसका इस्तेमाल
कनस्तर को मिट्टी के चूल्हे में फिट करने के बाद लोहे के रॉड को चूल्हे के अगले हिस्से में बिछाकर मिट्टी का लेपन कर दें। उसके बाद मिट्टी की मदद से अच्छी तरह चूल्हें का लेपन करें। अब आपका चूल्हा बनकर तैयार है। देशी जुगाड़ से बने इस चूल्हे के आगे वाले हिस्से में खाना पका सकते हैं और साथ ही पिछ्ले वाले हिस्से में मौजुद कनस्तर वाला पानी आग से गर्म होता रहेगा.
<p>The post बिना धुएं के खाना बनाने के साथ पानी भी गर्म करेगा यह जुगाड़ू चूल्हा, इसके आगे सारे जुगाड़ फ़ैल first appeared on Gramin Media.</p>