Bakri Palan: इस योजना के लिए 90% सब्सिडी दे रही है सरकार मुनाफा जान जॉब छोड़ करने लगोगे खेती,बढ़ती हुई महंगाई के इस दौर में किसान काफी परेशान है लोग कई पालतू जानवरों की मदद से कारोबार कर रहे हैं. इसमें मुर्गी पालन से लेकर बकरी पालन से जुड़ा व्यवसाय शामिल है. देश में कई लोग बकरी पालन का कारोबार करके मोटी कमाई कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में तेजी से फल-फूल रहे हैं, क्योंकि इससे दूध, खाद समेत कई प्रकार के लाभ मिलते हैं. इस बिजनेस में नुकसान की संभावना कम रहती है. ओर यह मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाला मांस है.
सरकार से इतनी सब्सिडी
इस कारोबार को शुरू करने के लिए भारत सरकार की मदद भी ले सकते है ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए राज्य सरकार पशुपालकों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है. वहीं, अन्य राज्य सरकारें भी सब्सिडी देती है. भारत सरकार पशु पालन पर 35% तक सब्सिडी देती है. यदि आपके पास बकरी पालन शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं तो भी आप बैंकों से लोन ले सकते हैं.
बकरी पालन के लिए नियम और कानून
इसे शुरू करने के लिए आपके पास स्थान, चारा, ताजा पानी, आवश्यक श्रम की संख्या, पशु चिकित्सा सहायता, बाजार क्षमता और निर्यात क्षमता का के बारे में जानकारी होनी चाहिए. बता दें कि बकरी के दूध से लेकर मांस तक में मोटी कमाई है. बता दें कि बकरी के दूध का मार्केट में काफी डिमांड है. वहीं, इसका मांस सबसे अच्छे मांस में से एक है जिसकी घरेलू मांग बहुत अधिक है.
Bakri Palan: इस योजना के लिए 90% सब्सिडी दे रही है सरकार मुनाफा जान जॉब छोड़ करने लगोगे खेती
Read Also: धीरे-धीरे खुल रहा है अतीक अहमद को गोली मारने वाले शनि का कच्चा चिट्ठा,मां-बाप के मौत के बाद बन गया था गैंगस्टर
बकरी पालन से मुनाफा
Bakri Palan: इस योजना के लिए 90% सब्सिडी दे रही है सरकार मुनाफा जान जॉब छोड़ करने लगोगे खेती,बकरी पालन का बिजनेस को आप घर से शुरू कर सकते है। इसमें आपको ज्यादा लोगो की भी जरुरत नहीं है इसको अपने परिवार के साथ मिलकर कर सकते हैं. देश की अर्थव्यवस्था और पोषण में बहुत योगदान देता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, 18 फीमेल बकरी पर औसतन 2,16, 000 रुपये की कमाई हो सकती है. वहीं, मेल वर्जन से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है.