Desi Jugaad Viral Image: मेट्रो में नहीं थी बैठने की जगह शख्स ने जुगाड़ से बना लिया सोफा, देखते रह गए सभी लोग। आज के भीड़ भाड़ के ज़माने में ट्रेनों में सीट मिलना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। काफी ज्यादा भीड़ होने के कारण लोग बैठंने का जुगाड़ लगाने के लिए जुगाड़ लगते रहते है। ऐसा ही एक मामला हमारे सामने आया है जिसमे मेट्रो में सीट नहीं मिलने पर शख्स ने अपने लिए खुद जुगाड़ से कुर्सी बना ली। जो आसानी से कही पर ले जाकर आसानी से घूम सकते है आइये जानते है इसके बारे में…..
ये भी पढ़े- होटल वालो ने लगाया पैसे बचाने का सस्ता देसी जुगाड़, तस्वीर देख बोलोगे “किसने बनाया ये मुजस्सिमा”
यह मामला चीन देश का बताया जा रहा है
यह मामला चीन का है जहा पर एक शख्स अपने साथ एक कुर्सी लेकर नजर आया जो वह मेट्रो में जगह न मिलने पर इस्तेमाल करने के लिए साथ में लाया है। ट्रैन में जहा भी जगह नहीं मिलती वह खुद अपनी कुर्सी निकल के उसी पर बैठ जाता है। फिर आराम से उसपर बैठकर सफर का आनंद लेता है. इसके लिए उसने अथॉरिटी से परमिशन ले रखी है.
मेट्रो में नहीं थी बैठने की जगह शख्स ने जुगाड़ से बना लिया सोफा, देखते रह गए सभी लोग
मेट्रो पर नजर आया सोफे पर बैठा शख्स
शख्स को लोगो द्वारा मेट्रो स्टेशन पर बैठा देखा गया वह शख्स कही पर भी जाता है तो वह उसे अपने साथ लेकर जाता नजर आता है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। वो सिंगल सोफे को अपने कंधे पर लादकर स्टेशन तक लेकर आया था.
ये भी पढ़े- किसान ने लगाया गेहूँ काटने का देसी जुगाड़, घंटो का काम अकेले कर दिया मिनटों में, देखे वीडियो
मेट्रो में नहीं थी बैठने की जगह शख्स ने जुगाड़ से बना लिया सोफा, देखते रह गए सभी लोग
मेट्रो में सीट न मिलने की वजह से शख्स ने बनाया नए डिज़ाइन का सोफा
जब मीडिया रिपोर्टर्स द्वारा उनसे बात की गयी तो उस शख्स ने बताया कि अक्सर मेट्रो में सीट नहीं मिल पाती जिसकी वजह से उसने यह नए डिज़ाइन का सोफे बनवाया जिसे वह कही भी लेकर जा सकता है और उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, पहले वो एक पोर्टेबल कुर्सी बनवाने की सोच रहा था. लेकिन ऑफिस में भी उसी तरह की कुर्सियों पर बैठ-बैठकर ऊब गया था. इसलिए फाइनली सोफा बनवाने का फैसला किया. शख्स ने कहा कि मेट्रो/ट्रेन में वह आराम से बैठकर सफर करता है जबकि तमाम यात्री उसके आसपास खड़े होते हैं.
<p>The post मेट्रो में नहीं थी बैठने की जगह शख्स ने जुगाड़ से बना लिया सोफा, देखते रह गए सभी लोग first appeared on Gramin Media.</p>