Why Current Generate in Cooler: जानिए क्यों आता है कूलर में करंट? भूलकर भी न करे ये गलतिया। देश के कई शहरों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बढ़ते तापमान से राहत पाने के लिए घरों में एसी, कूलर और पंखे चलने लगे हैं. दीवारों पर लगने और लटकने वाले एसी और पंखों से ज्यादा डर नहीं रहता है लेकिन कूलर से लगने वाले करंट के झटके घातक साबित होते हैं. गर्मी के दिनों में अक्सर ऐसे कई मामले सामने आते हैं जब कूलर से करंट लगने या फैलने की घटना होती है. आइये आपको बताते हैं आखिर क्यों आने लगता है कूलर से करंट और क्या हैं इससे बचने के उपाय?
ये भी पढ़े- कूलर को AC बना देगा यह जुगाड़! चिलचिलाती गर्मी में रूम को कर देगा कश्मीर जैसा ठंडा
कूलर में क्यों लगने लगता है करंट
पानी और करंट के बीच गहरा नाता है. चूंकि कूलर में पानी का इस्तेमाल किया जाता है, जिस वजह से कूलर के अंदरूनी और बाहरी हिस्से में हमेशा नमी बनी रहती है और कूलर से करंट के आने का एक कारण होता है.
1. मेटल बॉडी होने के कारन
खासकर मेटल बॉडी वाले कूलर में करंट फैलने का खतरा ज्यादा रहता है. कूलर में कुछ तारों के खुले रहने और उनके कूलर की सतह से टकराने की वजह से भी कूलर में करंट मारने लगता है.
2. कूलर में ज्यादा पानी भरने से
कूलर में जब भी पानी भरें तो पहले स्विच ऑफ कर दें, साथ ही लिमिट से ज्यादा पानी नहीं भरें. क्योंकि पानी ज्यादा होने पर यहां इलेक्ट्रिक सर्किट में जा सकता है.
जानिए क्यों आता है कूलर में करंट? भूलकर भी न करे ये गलतिया
3. कूलर की वायरिंग को अच्छे से चेक करे
कूलर के अंदर वायरिंग को अच्छे से चेक करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी खुला वायर पानी के संपर्क में नहीं आए. क्योंकि पानी के संपर्क में आने से कूलर करंट फेंकने लगता है.
4. कूलर को ऑफ सीजन में बाहर रखने से
कूलर के करंट मारने की कई वजह हो सकती है जिसमें स्विच और वायरिंग की खराबी शामिल है. कई लोग कूलर को घर से बाहर रखते हैं, जिसके कारण बारिश के मौसम में कूलर भीग जाता है और चलाने पर करंट मारने लगता है.
5. सॉकेट में गड़बड़ी होने से भी लग सकता है करंट
सबसे पहले जहां से कूलर को करंट की सप्लाई मिलती, उसे चेक करना चाहिए. 3 पिन सॉकेट में न्यूट्रल, फेज और अर्थ…फेज में ही करंट आता लेकिन अगर न्यूट्रल और अर्थ में भी करंट आने लगे तो समझ लीजिये सॉकेट में गड़बड़ी है कूलर में नहीं. इसलिए इसे सही करें.
ये भी पढ़े- ढोबरे ढक्कन और कबाड़ के जुगाड़ से शख्स ने बजाया कमाल का म्यूजिक, वीडियो देख आप बोलोगे इसे तो बॉलीवुड में होना चाहिए…
जानिए क्यों आता है कूलर में करंट? भूलकर भी न करे ये गलतिया
6. कूलर को अर्थिंग मिलना जरुरी
कूलर में करंट न आए इसके लिए कूलर में अर्थिंग का होना बेहद जरूरी है, और साथ ही कूलर की बॉडी को भी अर्थ किया जाना जरूरी होता है. कुछ कूलर में कभी 2 पिन वाला प्लग लगा दिया जाता है इस वजह से ग्राउंडिंग के लिए कोई कनेक्शन नही रहता है और कूलर में करंट आने लगता है.
7. कूलर में करे 3 पिन वाले प्लग का इस्तेमाल
इसलिए जरूरी है कि कूलर में हमेशा 3 पिन वाले प्लग का इस्तेमाल करना चाहिए. इसमें सबसे मोटा पॉइंट अर्थिंग के लिए होता है, इसका कनेक्ट होना बेहद जरूरी होता है.
<p>The post जानिए क्यों आता है कूलर में करंट? भूलकर भी न करे ये गलतिया first appeared on Gramin Media.</p>