आपने अक्सर महंगे मसरूम महंगे अंगूर और महंगे सब्जियों के बारे में सुना होगा.लेकिन आज हम आपको एक आलू के बारे में बताने वाले हैं जो विश्व में सबसे महंगा बिकता है. यह आलू इतना महंगा बिकता है कि इस आलू के 1 किलो के कीमत में 10 ग्राम सोना आ जाएगा.
आपको बता दें कि इस आलू के महंगे होने के पीछे भी एक कारण है. यह आलू इसलिए ज्यादा महंगा बिकता है क्योंकि यह सालों का उपयोग महंगी क्रीम बनाने में महंगी दवाइयां बनाने में और कई तरह के महंगे प्रोडक्ट बनाने में किए जाते हैं.
यह है विश्व का सबसे महंगा आलू,1KG आलू के कीमत में आ जायेगा 10 ग्राम सोना, महंगे प्रोडक्ट बनाने में होता है इसका यूज
Also Read:घर की छत पर शुरू करें सब्जियों की खेती,हर महीने होगी छप्पर फाड़ कमाई,जानिए तरीका
1 साल में बस 10 दिन ही हाल उपलब्ध होती है और इस आलू की खेती करने के लिए आपको काफी सावधानी बरतनी होती है. इस आलू की बुवाई मई के महीने में होती है और देश को निकालने का काम जुलाई के महीने में किया जाता है 2 से 3 महीने में यह आलू तैयार हो जाता है.
यह है विश्व का सबसे महंगा आलू,1KG आलू के कीमत में आ जायेगा 10 ग्राम सोना, महंगे प्रोडक्ट बनाने में होता है इसका यूज
इस आलू का नाम Le Bonnotte आलू है और या आलू बेहद ही महंगी होती है. इस आलू का उत्पादन पश्चिमी देशों में होता है और जब भी आलू की बुवाई शुरू होती है तब से आलू का बेहद ध्यान देना पड़ता है ताकि फसल खराब ना हो जाए.
Le Bonnotte की खेती रेतीली मिट्टी पर की जाती है और समुद्री शैवाल का उपयोग इसकी खाद के तौर पर किया जाता है। यह बात भी प्रसिद्ध है कि सिर्फ 50 वर्ग मीटर जमीन पर आलू की खेती की जाती है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह आलू स्वाद में नमकीन होता है और इसका उपयोग सलाद, प्यूरी, सूप और क्रीम तैयार करने के लिए किया जाता है। यह आलू बीमारियों में भी काफी फायदेमंद माना जाता है।