UP Police Constable Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही 37,000 वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद तय शेड्यूल के मुताबिक सभी इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट- uppbpb.gov.in पर जाकर पद के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती प्रक्रिया से यूपी पुलिस में कुल 35757 वैकेंसी के लिए कांस्टेबलों की भर्ती होनी है. इसमें 26200 वैकेंसी यूपी पुलिस कांस्टेबल 2023 के लिए होंगे. 8500 पद यूपी पुलिस पीएसी कांस्टेबल भर्ती के लिए रिजर्व रहेंगे. वहीं 1057 पद यूपी पुलिस फायरमैन कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए रिजर्व होंगे.
UP Police Constable Recruitment 2023: Age limit
जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवार की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. महिलाओं के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल रखी गई है. ओबीसी पुरुष के लिए 18 से 28 साल व महिला के लिए 18 से 31 साल, एससी/एसटी कैटेगरी के पुरुष के लिए 18 से 28 और महिला के लिए आयुसीमा 18 से 31 साल रखी गई है.UP Police Constable Recruitment 2023: Selection process
उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा में हिस्सा लेना होगा.
उसके बाद, लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी.
पिछले राउंड्स को क्लियर करने के कैंडिडेट्स को आखिर में, एक फिजिकल मेजरमेंट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेश के लिए बुलाया जाएगा.
UP Police Constable Recruitment: Document required
कक्षा 12वीं की मार्कशीट
डोमिसाइल सर्टिफिकेट
कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो तो)
स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट (यदि लागू हो तो)
पासपोर्ट साइज की फोटो की स्कैन की गई कॉपी
कैंडिडेट के साइट की स्कैन कॉपी.
UP Police Constable Recruitment 2023: Application fee
आवेदन फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 700 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. वहीं एससी एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 300 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में इंटरेस्ट रखने वाले उम्मीदवार सरकार द्वारा प्रदान की गई आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उन्हें जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ वेबसाइट पर एक एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट हमने आपको यहां दी है. आवेदन जमा करने के लिए उन्हें अपनी कैटेगरी के मुताबिक आवेदन फीस का भुगतान करना होगा.
ऐसे होगा एग्जाम
यूपी पुलिस भर्ती के लिए जारी होने वाले नोटिफिकेशन की तारीख पर अभी कोई बड़ा अपडेट नहीं आया है. परीक्षा की तारीख अभी निश्चित नहीं है, लेकिन पुलिस विभाग जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है. परीक्षा ओएमआर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी.