भोजपुरी सिनेमा के Shweta Tiwari और Manoj Tiwari के रिश्ते पर उठे थे सवाल, श्वेता पर लगा पर लगा था घर तोड़ने का आरोप Shweta Tiwari Manoj Tiwari भोजपुरी सिनेमा से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी की केमिस्ट्री को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है.
यह भी पढ़े : Miss India 2023 बनीं 19 साल की नंदिनी गुप्ता, बिज़नेस टायकून रतन टाटा से होती हैं इंस्पायर, दिखती है…
मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी की बॉन्डिंग सबको पसंद थी लेकिन मनोज तिवारी की एक्स वाइफ रानी तिवारी को इनका बॉन्ड बिल्कुल भी नहीं भाता था.
भोजपुरी सिनेमा के Shweta Tiwari और Manoj Tiwari के रिश्ते पर उठे थे सवाल, श्वेता पर लगा पर लगा था घर तोड़ने का आरोप
श्वेता तिवारी ने मनोज तिवारी के साथ कई भोजपुरी फिल्मों और गानों में काम किया है साथ ही बिग बॉस में भी ये एक साथ ही नजर आए थे. मनोज तिवारी की शादी टूट गई लेकिन श्वेता संग इनकी दोस्ती नहीं.
मनोज तिवारी ने बिग बॉस के घर में श्वेता तिवारी से पत्नी के साथ चल रहे मनमुटाव पर भी बात की थी.
भोजपुरी सिनेमा के Shweta Tiwari और Manoj Tiwari के रिश्ते पर उठे थे सवाल, श्वेता पर लगा पर लगा था घर तोड़ने का आरोप
यह भी पढ़े : नेशनल क्रश Rashmika Mandanna के चेहरे पर दिखी दाढ़ी-मूछें, इसके बाद लोगों ने इंटरनेट रश्मिका मंदाना…
श्वेता और मनोज तिवारी की नज़दीकियां उनकी पत्नी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती थीं. श्वेता तिवारी पर मनोज तिवारी का घर तोड़ने का आरोप तक लग चुका है.
मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी के रिलेशनशिप की अफवाह भी खूब उड़ी है लेकिन एक्टर ने अपने रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का नाम दिया है.
भोजपुरी सिनेमा के Shweta Tiwari और Manoj Tiwari के रिश्ते पर उठे थे सवाल, श्वेता पर लगा पर लगा था घर तोड़ने का आरोप
मनोज तिवारी ने रानी तिवारी को तलाक देने के 10 साल बाद सुरभि तिवारी से शादी रचाई थी.
मनोज तिवारी ने बताया था कि तलाक के बाद उन्हें काफी अकेलापन महसूस करना पड़ा था. तब जाकर उन्होंने बेटी के कहने पर दूसरी शादी रचाई थी.