आप भी Solar AC घर लाये और हो जाये 25 साल के लिए टेंशन फ्री, बिजली बिल से हमेशा के लिए छुटकारा, कीमत मात्र इतनी! भारत में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। इस भयंकर गर्मी में एसी चलाना जरूरी हो जाता है। लेकिन एसी चलाने से आने वाला बिजली बिल आपका मंथली बजट बिगाड़ सकता है। इस स्थिति के लिए सोलर एसी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। सोलर एसी में एक रुपये भी बिजली बिल नहीं आता है। साथ ही गर्मी में बिजली जाने और लो वोल्टेज की समस्या से भी सोलर एसी निजाद दिला सकता है।
यह भी पढ़े : इंटरनेट पर किसान के गेहूं की फसल कटाई का देसी जुगाड़ काफी तेजी से वायरल हो रहा है, यह वीडियो बेहद ही…
आप भी Solar AC घर लाये और हो जाये 25 साल के लिए टेंशन फ्री, बिजली बिल से हमेशा के लिए छुटकारा, कीमत मात्र इतनी!
आप भी Solar AC घर लाये और हो जाये 25 साल के लिए टेंशन फ्री, बिजली बिल से हमेशा के लिए छुटकारा, कीमत मात्र इतनी! अगर सोलर एसी की टाइप की बात करें, तो मार्केट में 0.8 टन, 1 टन और 1.5 टन से लेकर 2 टन के एसी मौजूद हैं। यूजर्स चाहें, तो विंडो और स्पिलिट में से भी किसी एक सोलर एसी का चुनाव कर सकते हैं। सोलर एसी को ऑनलाइन ई-कॉमर्स स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।
हर माह बचेंगे 4800 रुपये बचत 4800 rupees will be saved every month
अगर आप बिजली के चलने वाले एसी को रोजाना 14 से 15 घंटे चलाते हैं, तो आपका रोजाना एसी का बिजली खर्च करीब 20 यूनिट होगा और एक माह में करीब 600 यूनिट खर्च होगी। अगर बिजली का चार्ज 8 रुपये प्रति यूनिट है, तो एसी चलाने का आपका मंथली खर्च 4800 रुपये होगा। जबकि दूसरी तरफ नॉर्मल एसी चलाने पर करीब जीरो रुपये बिजली बिल आता है। इस तरह सोलर एसी लगाने पर हर माह 4800 रुपये की बचत होगी।
मेंटीनेंस खर्च होगा कम Maintenance cost will be less
आप भी Solar AC घर लाये और हो जाये 25 साल के लिए टेंशन फ्री, बिजली बिल से हमेशा के लिए छुटकारा, कीमत मात्र इतनी!बता दें कि सोलर एसी चलाने का मेंटीनेंस खर्च कम होता है। सोलर एसी पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होता है। हालांकि सोलर एसी में सोलर पैनल और बैटरी रिप्लेसमेंट का खर्च आता है। हालांकि यह खर्च 5 से 25 साल का होता है।
आप भी Solar AC घर लाये और हो जाये 25 साल के लिए टेंशन फ्री, बिजली बिल से हमेशा के लिए छुटकारा, कीमत मात्र इतनी!
यह भी पढ़े : TECNO ने लाया हुबहु iPhone की तरह दिखने वाला 8GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला धाकड़ 5G स्मार्टफोन, लुक…
सोलर एसी खर्च solar ac cost
आप भी Solar AC घर लाये और हो जाये 25 साल के लिए टेंशन फ्री, बिजली बिल से हमेशा के लिए छुटकारा, कीमत मात्र इतनी! सोलर एसी के कीमत की बात करें, तो 1 टन वाले सोलर एसी की कीमत 1 लाख रुपये तक हो सकती है। वही 1.5 टन वाला सोलर एसी करीब 2 लाख रुपये आएगा। सोलर एसी एक वन टाइम खर्च है, जिसे लगाकर 25 साल तक बिजली खर्च से मुक्ति मिल सकती है।