Viral desi Jugaad Video: Desi Jugaad आधी रात में किसानों ने DJ की धुन पर की गेहूँ की कटाई, वजह जान हैरान रह जाओगे। आये दिन हम सोशल मीडिया पर काफी वीडियोस देख रहे है जो जुगाड़ से रिलेटेड होते है। आजकल किसान गेहू की कटाई करने के कई प्रकार की ट्रिक और जुगाड़ का इस्तेमाल करते है। परन्तु आज हम ऐसे वीडियो के बारे में बताने जा रहे है जिसमे एक अनोखे तरीके से किसान गेहूँ की कटाई कर रहे है। जिसे देख आप भी हैरान रह जाओगे।
ये भी पढ़े- कुर्सी बेचने के लिए दुकानदार ने कर दी सारी हदें पार, पिकअप ट्रक के निचे रख दी कुर्सी, फिर जो हुआ…देखे वीडियो
DJ लगाकर रात में गेहूँ की कटाई कर रहे किसान
किसान गेहूँ की कटाई के लिए अक्सर किसान नए नए उपकरण या जुगाड़ की खोज करते रहते है लेकिन लेकिन इस वायरल वीडियो में वायरल किसान रात के अंधेरे में खेत में बैठकर गेहूं की कटाई कर रहे हैं. हालांकि, इसमें यह नई बात नहीं है क्योंकि किसान गेहूं काटते वक्त अपने साथ एंटरटेनमेंट भी साथ लाए थे और वह एंटरटेनमेंट एक डीजे था.
जानिए किस वजह से खेत में लगाया DJ
फ़िलहाल का समय सीजन गेहू की कटाई का चल रहा है जिसमे सबसे ज्यादा मेहनत गेहू की कटाई में लगती है। फसल को काटते समय काफी ज्यादा मेहनत और पसीना लगता है। लेकिन ऐसी ही हालत में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे दिखाई दे रहा है की रात के समय में किसान ने खेत में DJ लगाया हुआ है और सब मस्ती से गेहू की कटाई कर रहे है। दोपहर में कटाई के बजाए किसानों ने रात में गेहूं काटने का फैसला लिया. इस दौरान किसी को नींद न आए, इसका भी जुगाड़ खोज लिया. नींद को भगाने के लिए किसानों ने खेत में डीजे बजवा दिया और कई लोगों का ग्रुप एक साथ गेहूं कटाई का काम कर रहा है.
Desi Jugaad आधी रात में किसानों ने DJ की धुन पर की गेहूँ की कटाई, वजह जान हैरान रह जाओगे
View this post on Instagram
ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है यह वीडियो, मजदूरों ने बैठाया कमाल का जुगाड़, देखे वीडियो
Desi Jugaad आधी रात में किसानों ने DJ की धुन पर की गेहूँ की कटाई, वजह जान हैरान रह जाओगे
वायरल वीडियो पर आ रहे है मजेदार कमैंट्स
किसानों ने रात में अपनी एनर्जी बनाए रखने के लिए डीजे भी साथ लेकर आए और खेत की तरफ मुंह करके भोजपुरी गाने लगा दिए. इसके बाद क्या था, किसान एक तरफ अपने हसिया से गेंहू काट रहे, जबकि दूसरी तरफ जोरदार अंदाज में गाना बज रहा होता है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को सोनू चौधरी नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. पोस्ट देखने के बाद लोगों ने कहा, “भाई का खुद का डीजे लग रहा है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वाह भाई, आपने तो माहौल बना दिया. अब एक-एक करके डांस करने आएंगे लोग.”
<p>The post Desi Jugaad आधी रात में किसानों ने DJ की धुन पर की गेहूँ की कटाई, वजह जान हैरान रह जाओगे first appeared on Gramin Media.</p>