IPL 2023 SRH VS KKR Scorecard: हैरी ब्रूक के शतक ने किया KKR का हाल बेहाल, एक बार फिर ईडन गार्डन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बनी विजेता। आईपीएल (IPL) सीजन 16 के 19वे मैच में KKR और SRH आमने सामने थी। KKR ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था पर उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और हैरी ब्रूक के तूफानी शतक के आगे कोलकाता नाईट राइडर्स के बोलर्स की एक न चली। निचे देखे मैच समरी और स्कोरकार्ड
यह भी पढ़े:- लाड़ली बहना योजना के लिए सरकार करवा रहीं ई-केवाईसी, अब इस तरह भरे जायेंगे आवेदन फार्म
हैरी ब्रूक ने जड़ा इस IPL सीजन का पहला शतक
IPL इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक आईपीएल में सरराइज़रस हैदराबादके लिए खेल रहे है। कल कोलकाता के खिलाफ हैरी ब्रूक ओपन करने आये थे। जिसके बाद वह अंत तक टिके रहे और नाबाद 56 गेंदों में 100 रन जड़ दिए हैरी ब्रूक ने अपनी पारी में ब्रूक ने 12 चौके और 3 गगन चुम्मी छक्के लगाए। हैरी ब्रूक के अलावा SRH के कप्तान एडम मारक्रम ने भी अर्धशतक लगाया मारक्रम ने 26 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदत से 50 रन बनाये वही अंत में अभिषेक शर्मा ने भी धुआधार 32(17) रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़े:- जानिए क्या है सरकार की आवास योजना, किसे मिलेंगे मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रूपये
कोलकाता के बोलर्स का निराशाजनक प्रदर्शन
IPL बात की जाये कोलकाता नाईट राइडर्स के गेंदबाजी की तो उनके फ्रंट लाइन बोलर्स विकेट लेने के लिए तरसते नजर आये। कोलकाता के फास्ट बोलर्स उमेश यादव और लौकी फर्गुसन दोनों ने मिलके 5 ओवर में 79 रन खा लिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। कोलकाता के लिए आंद्रे रुसेल ने 3 विकेट लिए और 1 विकेट वरुण चक्रवती को मिला बाकि सभी गेंदबाजों की विकेट की झोली खाली रहीं।
कोलकाता का फाइट बैक
IPL कप्तान नीतीश राणा की 75 रन और पिछले मैच में पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह की नाबाद 58 रन (31 गेंद, चार चौके, चार छक्के) की पारी के बावजूद केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी। नितीश राणा और रिंकू सिंह का संघर्ष ज्यादा वक्त तक काम ना आ सकता और कोलकाता को हर का सामना करना पढ़ा। सनराइजर्स हैदराबाद ने क्षेत्ररक्षण के दौरान कैच के कई मौके गंवाये, वर्ना केकेआर की टीम इस स्कोर तक नहीं पहुंची होती। उसके लिए मार्को यानसेन और मंयक मार्कंडेय ने दो दो विकेट हासिल किये।
<p>The post IPL 2023: हैरी ब्रूक के शतक ने किया KKR का हाल बेहाल, एक बार फिर ईडन गार्डन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बनी विजेता first appeared on Gramin Media.</p>