कोलकाता, 15 अप्रैल (हि.स.)। महानगर कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में गर्मी लगातार बढ़ती ही जा रही है। शनिवार को मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि आज का दिन मौसम का सबसे गर्म दिन है। यह पहली बार है जब तापमान बढ़कर 41 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है। यह सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी 29.6 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर समेत जंगलमहल के विस्तृत इलाके में तापमान 30 डिग्री से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है जिसकी वजह से भीषण गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने पहले ही इन सभी जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगले हफ्ते से तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होगी। अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है। इस बार सबसे अधिक गर्मी पड़ने के आसार हैं।