Desi Jugaad Viral Video: 16 साल के लड़के ने बना दी बैटरी वाली बाइक, 5 रूपये के खर्च में चलेगी 150KM, जैसा की हम आपको बताते आ रहे है कि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है ऐसा ही एक माजरा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे एक 16 साल के लड़के ने बना दी गजब की बाइक बना दी जो 5 रूपये में देती है 150 का माइलेज। 16 साल के अक्षय और 21 साल के आशीष ने यही कर कर दिखाया है. आइये जानते है इस बाइक के
ये भी पढ़े- एक बाइक और सवारी 8 बहुत नाइंसाफी है, वीडियो देख चकरा जाएगा आपका भी दिमाग
दो भाइयो ने मिलकर बना दी बैटरी वाली बाइक
यह कारनामा मेरठ के दो सेज भाइयो ने कर दिखाया जिनका नाम 16 साल के अक्षय और 21 साल के आशीष है। पिता की बात को मानकर दो सगे भाई आशीष और अक्षय ने अपनी ही बैटरी वाली बाइक बना डाली. अब जब दोनों भाई अपनी बनाई हुई बाइक पर चलते हैं तो उनको आने जाने वाले लोग मुड़-मुड़ कर देखते हैं.
16 साल के लड़के ने बना दी बैटरी वाली बाइक, 5 रूपये के खर्च में चलेगी 150KM
अक्षय पॉलिटेक्निक के छात्र है और आशीष ने उनका साथ पार्ट्स को इकठ्ठा करने में दिया
दोनों भाइयो के जज्बे को सलाम करती है दुनिया जिन्होंने इतना बड़ा कारनामा करके दिखाया है। आज की दुनिया में सब नौकरी के पीछे भागते है परन्तु यह दोनों भाइयो ने कुछ अलग करने का जज्बा दिखाया है , अक्षय पॉलिटेक्निक के छात्र हैं और आशीष एम.ए की पढ़ाई कर रहे हैं. आशीष बताते हैं कि सारा टेक्निकल काम उनके छोटे भाई अक्षय ने देखा है क्योंकि वह पॉलिटेक्निक पढ़ रहे हैं और टेक्निकल चीज का सारा ज्ञान है. वही आशीष ने मोटरसाइकिल बनाने के लिए अलग-अलग जगह से मोटरसाइकिल के पार्ट्स को इकट्ठा किया. दोनो भाईयो के इसी जज्बे को देखकर एरोप्लेन का आविष्कार करने वाले राइट ब्रदर्स की याद दिलाते हैं.
16 साल के लड़के ने बना दी बैटरी वाली बाइक, 5 रूपये के खर्च में चलेगी 150KM
जानिए इस बाइक की खासियत के बारे में
इस बाइक की क्या तारीफ़ करू इसकी खासियत बया नहीं की जा सकती है। इस बाइक में आपको देखने को मिलेंगे कंपनी वाले फीचर्स और साथ में इसका लुक भी काफी शानदार है जो की बुलेट से काफी मिलता जुलता है। इस बाइक की ख़ास बात यह भी है कि इसकी बैटरी मात्र 5 रूपये में चार्ज हो जाती है और फूल चार्ज होने के बाद इसकी बैटरी लगभग 150 किलोमीटर तक चल सकती है इतनी पावर है इसकी बैटरी में। इतना ही नहीं इस बाइक में बैक गियर भी लगता है. पीवीसी का पाइप इस बाइक पर लगाया गया है, और ये बाइक 3 लोगो का वजन झेल सकती है. बाइक में 24 एंपियर और 60 किलोवाट वोल्टेज की बैटरी लगाई गई है. बाइक में स्पीड कम ज्यादा करने के लिए भी एक बटन दिया गया है जिससे बाइक की स्पीड कम ज्यादा हो सकती है.
ये भी पढ़े- Desi Jugaad Video शख्स ने बना दी तीन पहिये वाली Splendor, वीडियो देख नहीं होगा आँखों पर यकीन
16 साल के लड़के ने बना दी बैटरी वाली बाइक, 5 रूपये के खर्च में चलेगी 150KM
आशीष ने कहा कि हम इसको और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे
दोनों सगे भाई टेक्नॉलॉजी के दीवाने हैं, आशीष बताते हैं कि अगर हमारे पास डिमांड आएगी तो हम इस मोटरसाइकिल को और बेहतर बना सकते हैं इसमें जो सामान का इस्तेमाल किया गया है वो और बेहतर लगाया जा सकता है. और बेहतर टायरों का इस्तेमाल किया जा सकता है या लोग अपने बजट के हिसाब से हमारे से यह बाइक बना सकते हैं.
<p>The post 16 साल के लड़के ने बना दी बैटरी वाली बाइक, 5 रूपये के खर्च में चलेगी 150KM first appeared on Gramin Media.</p>