आज पूरे देश में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने दूसरी शादी ब्राह्मण जाति की लड़की से की थी. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर डॉक्टर शारदा सभी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था तब हम नहीं समझ सकी थी कि अंबेडकर उनसे शादी के लिए क्यों पूछ रहे थे.
ब्राह्मण जाति की लड़की से Dr.अंबेडकर ने की थी दूसरी शादी,जानिए बाबा साहेब की 132 वी जयंती पर कुछ अनकहे किस्से
Also Read:MP News:मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 52 नए मामले, इन शहरों में हैं सबसे ज्यादा मामले
जब अंबेडकर ने डॉक्टर शारदा को शादी के लिए प्रपोज किया था तब वह समझ नहीं पाई लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि आपके पास ऐसा जरूर कोई होनी चाहिए जो आपका ख्याल रख सके क्योंकि उनका सेहत खराब चल रहा था. पूरी रात सोचने के बाद शारदा ने उन्हें हां कह दिया था.
ब्राह्मण जाति की लड़की से अंबेडकर ने की थी दूसरी शादी,जानिए बाबा साहेब की 132 वी जयंती पर कुछ अनकहे किस्से
15 अप्रैल 1948 को अंबेडकर ने शारदा के साथ शादी की. शादी के बाद शारदा कबीर को लोग सविता अंबेडकर के नाम से जानने लगे. इस बात का जिक्र सविता अंबेडकर ने अपनी आत्मकथा डॉक्टर अंबेडकरच्या साहवासत में किया है.
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1991 को मध्य प्रदेश के मऊ जिले में एक परिवार में हुआ था. उस समय उनकी जाति छुआछूत समझी जाती थी बाबासाहेब के पिता सेना में थे और नौकरी के सिलसिले में यहां रहा करते थे. उनके पूर्वजी महाराष्ट्र के थे.
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पहली शादी 1906 में हुई जिनकी पत्नी का नाम रमाबाई था. रमाबाई अंबेडकर की पढ़ाई में बहुत मदद की और उनके 5 बच्चे हुए. इनमें से केवल एक बच्चा यशवंत अंबेडकर यह जीवित रहे. 1935 में रमाबाई की मौत हो गई.
बता दे कि शारदा का जन्म 1989 में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था और वह सारस्वत ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती थी. बता देगी सविता डॉक्टर थी उस समय उनका डॉक्टर होना एक बहुत बड़ा बात है.