जापानी ऑटोमेकर सुजुकी ने भारत में अपनी नई हायाबुसा सुपरबाइक 2023 के 1नए वर्जन को लांच किया है. सुपर बाइक को लेकर बाइक लवर्स के बीच खूब दीवानगी देखी जा रही है. आपको बता दें कि कंपनी के द्वारा हायाबुसा को अलग-अलग कलर वैरीअंट में पेश किया गया है.
नए मॉडल की बाइक की बात करें तो 3 पूरी तरह से नए डुएल टोन सेट पेश किए गए हैं. हायाबुसा मोटरबाइक के लिए नए कलर सीरीज में पर लिपिघोर ब्लू पर्ल ब्रिलेंट वाइट मैटेलिक थंडर ग्रे टेडी बेयर इन ग्रेड और मैटेलिक मेड ब्लैक कलर आया है.
Suzuki Hayabusa सुपर बाइक नए कलर वैरीअंट में हुई लॉन्च,जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
Also Read:भौकाल मचाने आया 200MP DSLR Camera के साथ 12GB RAM वाला Vivo का 5G फ़ोन
जानकारी के अनुसार कलर को छोड़कर बाकी किसी फीचर्स में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. सन 2023 सुजुकी हायाबूसा सुपर बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक भी दिए गए हैं जो कि बाइक के लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाती है.
Suzuki Hayabusa सुपर बाइक नए कलर वैरीअंट में हुई लॉन्च,जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
बात अगर इसके इंजन की करें तो इसमें 1340 cc का सीसी का इनलाइन फोर स्ट्रोक इंजन मौजूद है. सुपर बाइक ब्रिजस्टोन बैटल एक्स S22 टायर मौजूद है और वही माइलेज की बात करें तो इसमें जबरदस्त माइलेज है.
इसकी माइलेज 10 किलोमीटर प्रति घंटे लीटर तक है. आपको बता दें कि सुजुकी 2023 हायाबूसा की टॉप स्पीड तेरे से 12 किलोमीटर प्रति घंटे और वजन 264 किलोग्राम तक है.